0

इंदौर की 7 दुकानों में भीषण आग, 15 गाड़ियां जलकर खाक | Massive fire in 7 shops in Indore, know details

ये भी पढें – शहर की 1570 लोकेशन पर बढ़ेंगे दाम, 200% तक की बढ़ोतरी प्रस्तावित

9 टैंकर से ज्यादा पानी से बुझी आग

हैरान करने वाला ये पूरा मामला(Indore Fire Accident) इंदौर के निपानिया के तुलसी नगर इलाके का बताया जा रहा है। फायर बिग्रेड के एसआई सुशील दूबे के घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, तुलसी नगर इलाके में बुधवार सुबह करीब 4 बजे 7 दुकानों में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की टीम ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसमें 9 टैंकर से ज्यादा पानी का इस्तेमाल किया गया।

ये भी पढें – Rain Alert : एमपी में बारिश का अलर्ट, इन जिलों में बरसेंगे बादल, देखें ताजा अपडेट

लाखों का नुकसान

आग (Indore Fire Accident)की चपेट में आकर 2 हार्डवेअर, 1 मिठाई, एक पूजन सामग्री, एक ऑटो गैरेज, 1 एल्युमीनियम सेक्शन की दुकान और 1 पिज्जा पाइंट पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इसके साथ ही ऑटो गैरेज में मौजूद 15 बाइख जलकर स्वाहा हो गई। वहीं आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।

Source link
#इदर #क #दकन #म #भषण #आग #गडय #जलकर #खक #Massive #fire #shops #Indore #details
https://www.patrika.com/indore-news/massive-fire-in-7-shops-in-indore-know-details-19409329