हनुमान चालीसा का पाठ करते नौनिहाल
इंदौर के अनुसूइया स्कूल में 25 मार्च मंगलवार को नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हुई। पहले दिन स्कूल में हनुमान चालीसा के पाठ के साथ नए सत्र का आगाज किया गया। स्कूल में नौनिहालों की ग्रेजुएशन सेरेमनी भी आयोजित की गई।
.
स्कूल में नए विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पेरेंट्स भी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने पहले दिन विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लिया और कक्षाओं का आनंद लिया।
स्कूल में नौनिहालों का वेलकम करते हुए टीचर्स
स्कूल प्रशासन ने बताया कि 2024-25 का शैक्षणिक सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान ग्रेजुएशन समारोह का भी आयोजन किया गया। संस्कृति और परंपरा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित कार्यक्रम को अभिभावकों ने सराहा और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

एक समारोह में मंच पर मौजूद अनुसूइया स्कूल के स्टूडेंट्स
#इदर #क #अनसइय #सकल #म #ननहल #क #गरजएशन #सरमन #हनमन #चलस #स #नए #सतर #क #शरआत #Indore #News
#इदर #क #अनसइय #सकल #म #ननहल #क #गरजएशन #सरमन #हनमन #चलस #स #नए #सतर #क #शरआत #Indore #News
Source link