मंत्री विजय शाह गुरुवार रात इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचे। उन्होंने यहां एडमिट खंडवा की रानी नामक लड़की की हालत जानी।
मंत्री विजय शाह गुरुवार रात इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचे। उन्होंने यहां एडमिट खंडवा की रानी नामक लड़की की हालत जानी। इसके साथ ही सरकार की योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और संतोष जताया।
.
अस्पताल सुपरिटेंडेंट डॉ. अशोक यादव ने योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान मंत्री शाह ने ब्लड बैंक, आयुष्मान योजना, सिकल सेल, बोन मेरो ट्रांसप्लांट आदि के बारे में पूछा और संतोष जताया। इसके साथ ही एमजीएम मेडिकल कॉलेज के एससी के मेडिकल स्टूडेंट्स से वीडियो कॉल पर बात की। इस दौरान उन्होंने यूके में पढ़ाई कर रही आशा पालवी से भी बातचीत की।
मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि, यह मेरा कोई दौरा नहीं था, बस सरकार की योजनाओं की प्रगति देखने आया था। एमवाय अस्पताल बहुत अच्छा काम कर रहा है। प्रदेश में अन्य मेडिकल कॉलेज बनने से जल्द ही अस्पताल का लोड भी कम होगा।
#इदर #क #एमवय #असपतल #पहच #मतर #वजय #शह #सकल #सल #बन #मर #टरसपलट #पर #जतय #सतष #वडय #कल #पर #मडकल #सटडटस #क #बत #Indore #News
#इदर #क #एमवय #असपतल #पहच #मतर #वजय #शह #सकल #सल #बन #मर #टरसपलट #पर #जतय #सतष #वडय #कल #पर #मडकल #सटडटस #क #बत #Indore #News
Source link