0

इंदौर के करीब गोलखेड़ा डैम बना नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन, नजारों के साथ राइडिंग का मजा

इंदौर के पास स्थित गोलखेड़ा डैम एक नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया है। यहां आप आरामदायक सफर का मजा ले सकते हैं और ट्रैकिंग का शौक भी पूरा कर सकते हैं। ग्रामीणों द्वारा तैयार भोजन का आनंद लेने के साथ-साथ टिफिन पार्टी का भी लुत्फ लिया जा सकता है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 18 Jan 2025 02:42:50 PM (IST)

Updated Date: Sat, 18 Jan 2025 02:54:54 PM (IST)

इंदौर के करीब गोलखेड़ा डैम का खूबसूरत नजारा देखते ही बनता है।

HighLights

  1. इंदौर से 50 किमी दूर है गोलखेड़ा डैम।
  2. महू बायपास के आगे है गोलखेड़ा गांव।
  3. गंभीर नदी में मिलता है इस डैम का पानी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indores New Tourist Destination)। इंदौरियों के मन में अक्सर इस बात को लेकर कश्मकश चलती रहती है कि एक दिन की छुट्टी में वे कहां घूमने जाएं। द्वंद्व इस बात का भी होता है कि युवा पीढ़ी एतिहासिक या धार्मिक स्थल की ओर रूख करने से कतराती है और बड़े प्राकृतिक स्थलों की सैर तो करना चाहते हैं पर ट्रैकिंग करने में असमर्थ होते हैं।

अगर आपके समक्ष भी यह यक्ष प्रश्न उत्पन्न हो जाता है तो इसका सहज और सुंदर उत्तर है गोलखेड़ा डैम। यह डैम न तो शहर से बहुत दूर है और ना ही बहुत जानी पहचानी जगह। यहां जाना अगर आसान भी है तो इसे मुश्किल भरा भी बनाया जा सकता है।

तो देर किस बात की इस छुट्टी के दिन आप इसी स्थान पर जाने की योजना बना सकते हैं और इस खुशनुमा मौसम में अपनों के साथ प्राकृतिक वादियों की सैर का मजा उठा सकते हैं।

सुकून की तलाश पूरी हो सकती है

naidunia_image

शहर के आसपास के प्राकृतिक स्थलों में अभी भी इस स्थान का नाम कम ही पर्यटकों को पता है। असल में यह एक ऐसा स्थान है, जहां सुकून की तलाश पूरी हो सकती है और भागमभागभरी जिंदगी से थोड़ी देर के लिए छुटकारा पाया जा सकता है।

आरामदायक सफर का मजा

गोलखेड़ा डैम आसपास घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए एक बेहतर विकल्प है। यह एक ऐसा स्थान है जहां आप अपने वाहन पर सवार होकर आरामदायक सफर का मजा भी ले सकते हैं और चाहे तो ट्रैकिंग का शौक भी पूरा कर सकते हैं। यहां ग्रामीणों द्वारा तैयार भोजन का आनंद भी ले सकते हैं और टिफिन पार्टी का भी लुत्फ लिया जा सकता है।

इंदौर से 50 किमी दूर

बात अगर यहां के मार्ग की करें तो इंदौरियों के लिए तो यहां पहुंचना बहुत आसान है। इंदौर से राऊ चौराहा होते हुए मानपुर की ओर आगे जाना होता है। एबी रोड पर महू बायपास को पार करने के बाद बायीं ओर एक पेट्रोल पंप आता है। इसी पेट्रोल पंप के पास से बायीं ओर ही एक रास्ता नजर आएगा।

इस रास्ते पर जब आप जाते हैं, तो पहले यशवंत नगर गांव में पहुंचेंगे और उसे पार कर आप गोलखेड़ा गांव पहुंच जाएंगे। इस गांव के पास ही यह डैम बना हुआ है। शहर से इस डैम की दूरी करीब 50 किमी है। राऊ चौराहा से डैम की दूरी 39 किमी है। एबी रोड से इस डैम की दूरी पांच किमी है।

ग्रामीणों द्वारा तैयार भोजन का भी ले सकते हैं लुत्फ

अगर आप यहां टिफिन पार्टी करना चाहते हैं तो उसका भी आनंद ले सकते हैं लेकिन बाहर का ही भोजन करने की ख्वाहिश है तो भी आप यहां जा सकते हैं। यूं तो इन गांवों में खान-पान की कई दुकानें हैं लेकिन यदि आप ग्रामीणों द्वारा तैयार दाल-बाटी का आनंद लेना चाहते हैं तो उसका आग्रह भी ग्रामीणों से कर सकते हैं।

यदि आप ज्यादा साथियों के साथ यहां जाना चाहते हैं और यहां के भोजन का भी लुत्फ लेना है तो जाने से पहले ग्रामीण से संपर्क कर भोजन व ठहरने की व्यवस्था करना ज्यादा बेहतर होगा। इसके अलावा यहां नाइट कैंप का भी मजा लिया जा सकता है।

हर मौसम में जाया जा सकता है यहां

पर्यटन के शौकीन और राइड्स आफ राइडर्स ग्रुप के ज्ञानदीप पुरोहित बताते हैं कि यह एक ऐसा स्थान है जो राइडर्स को खासा पसंद आता है। इसकी वजह है यहां का रास्ता। जिन्हें चिकनी सड़क पर फरारी की सवारी का शौक है वे भी यहां आ सकते हैं और जो उबड़-खाबड़ रास्ते पर जीप या बाइक चलाकर जाना चाहते हैं वे भी यहां अपना शौक पूरा कर सकते हैं।

इस स्थान की सबसे खास बात यह है कि वर्षा ऋतु के आरंभ से सर्दी खत्म होने तक यहां आया जा सकता है। यहां की वादियां आकर्षक और पानी इतना साफ है कि घंटों उसकी खूबसूरती को देखते हुए बिताए जा सकते हैं। अभी इस स्थान पर पर्यटकों की आवाजाही कम ही है, इसलिए यहां बेहद शांति है।

गंभीर नदी में मिलता है यहां का पानी

असल में यह गोलखेड़ा डैम किसी नदी पर नहीं बना। बारिश ऋतु में आसपास की पहाड़ियों से बहकर आने वाला पानी इस तालाब में एकत्रित होता है और जब जलस्तर बढ़ जाता है तो अतिरिक्त पानी बरसाती नदी के रूप में बह जाता है। इस बरसाती नदी का पानी आगे जाकर गंभीर नदी में मिलता है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-mp-tourist-place-golkheda-dam-is-a-new-tourist-destination-near-indore-8377167
#इदर #क #करब #गलखड #डम #बन #नय #टरसट #डसटनशन #नजर #क #सथ #रइडग #क #मज