इंदौर के नजदीक मानपुर के भेरूघाट पर देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक टैंपो ट्रैवलर की एक टैंकर से टक्कर हो गई। इसमें एक बाइक भी चपेट में आई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Fri, 07 Feb 2025 09:16:57 AM (IST)
Updated Date: Fri, 07 Feb 2025 10:16:30 AM (IST)
HighLights
- आठ लोग घायल, इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती।
- हादसा मानपुर के भैरुघाट पर हुआ, पुलिस ने शुरू की घटना की जांच।
- ट्रैवलर में सवार लोग उज्जैन में दर्शन करके महाराष्ट्र जा रहे थे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर, महू। महू तहसील के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार-शुक्रवार मध्यरात्रि को भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें यात्रियों से भरी हुई टैंपों ट्रैवलर एक टैंकर में जा घुसी। हादसे में ट्रैवलर की पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की चपेट में एक बाइक भी आ गई जिस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कुल 4 लोगों की मौत हुई है।
घटना में 11 लोग घायल हैं, जिसमें महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा। ट्रैवलर में सभी यात्री कर्नाटक के रहने वाले थे। सभी तीर्थ यात्री महाकाल दर्शन कर महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे। इस दौरान यह घटना हुई।
भेरूघाट उतरते समय हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना भेरुघाट में मंदिर के बाद उतरते समय देर रात करीब 2.30 बजे दुर्घटना हुई। टैंकर क्रमांक एमपी.09.एचजी.8024 में टैंपो ट्रैवलर डीडी01एक्स 9889 और बाइक पीछे से घुस गई।
हादसे में ट्रैवलर में बैठे यात्री पुरूष सागर (55) निवासी बेलगांव कर्नाटका, प्रशांत पुत्र कोलअप्पा (52) निवासी सदर, महिला बर्गल पत्नी वडीयप्पा (55) निवासी बेलगांव कर्नाटका, शोनकाया पति-पत्नी बाबू (60) निवासी सदर, लता पत्नी गणपत मुर्रे (62) निवासी सदर, सविता पत्नी ठक्करम सिवडोको (40) निवासी सदर, रेनू हन्डी पत्नी सुभाष (35) निवासी सदर, श्रुति पत्नी अभीयर (32 ) निवासी सदर, स्नेहल पत्नी सोनचन्द्र गेवडे (27) निवासी सदर, नीता पाटील (50) निवासी सदर, बच्चा तीर्थ पुत्र पन्डवाडरा (4) निवासी बेलगांव कर्नाटक घायल हुए हैं।
घायलों को इंदौर एमवाएच रेफर किया गया। वहीं घटना में ट्रेवलर में सवार दो यात्रियों और बाइक सवार 2 लोगों की भी मौत हो चुकी है। जिनके नाम पता नहीं चल पाए हैं। पुलिस मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
Source link
#इदर #क #करब #मनपर #म #बड #हदस #टरवलर #टकर #और #बइक #क #टककर #म #चर #लग #क #मत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-news-4-killed-8-injured-in-manpur-road-accident-involving-traveler-tanker-and-bike-8379377