श्री इंदौर क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया। इसमें अस्पताल के सभी स्टाफ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ध्यान दिवस पर अस्पताल की डॉ. सुचेता काले द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
.
ध्यान करने के बाद डॉ. काले ने रोजाना ध्यान करने से होने वाले कई फायदे बताए एवं सभी से अनुरोध किया कि अपनी शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए रोजाना 15 से 20 मिनट तक ध्यान करें। कार्यक्रम की तैयारी प्रशासकीय अधिकारी आनंद शर्मा ने की। इसमें मुख्य रूप से डॉ. हेमा व्यास, रश्मि साईखेडकर उपस्थित रहीं।
#इदर #क #कलथ #मरकट #हसपटल #म #मन #अतररषटरय #धयन #दवस #ड #सचत #कलन #कह #अपन #लए #कर #रजन #मनट #धयन #इसक #कई #फयद #Indore #News
#इदर #क #कलथ #मरकट #हसपटल #म #मन #अतररषटरय #धयन #दवस #ड #सचत #कलन #कह #अपन #लए #कर #रजन #मनट #धयन #इसक #कई #फयद #Indore #News
Source link