0

इंदौर के छावछरिया ट्रस्ट ने कराए 20 करोड़ के निर्माण: खजराना गणेश मंदिर परिसर में प्रवचन हॉल, भक्त निवास, अन्नक्षेत्र का विस्तार और उद्यान का लोकार्पण करने 20 दिसंबर को आएंगे मुख्यमंत्री – Indore News

खजराना गणेश मंदिर परिसर में प्रवचन हॉल, भक्त निवास, अन्नक्षेत्र के विस्तारीकरण और नवनिर्मित उद्यान का उद्घाटन 20 दिसंबर को शाम 4 बजे सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे। खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में सोमवार को कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा इसकी जानकारी

.

मंदिर में देश-विदेश से आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए सूठीबाई दौलतराम छावछरिया पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा मंदिर परिसर में करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से प्रमुख ट्रस्टी बालकृष्ण छावछरिया (बल्लू अग्रवाल) द्वारा माता-पिता, पत्नी और पुत्र की स्मृति में प्रवचन हॉल, संत निवास, भक्त निवास, अन्न क्षेत्र के विस्तारीकरण एवं उद्यान का निर्माण करवाया गया है।

तैयार हुआ नया भवन

भवन के उद्घाटन की तैयारी शुरू कर दी गई

ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सचिव कुलभूषण मित्तल कुक्की, अरविंद बागड़ी ने बताया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकार्पण की स्वीकृति दे दी है। इसके पूर्व भी वे लोकार्पण करने वाले थे, लेकिन प्रशासनिक व्यस्तताओं के चलते तब लोकार्पण कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था। समारोह की कलेक्टर आशीषसिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, कुलभूषण मित्तल कुक्की, मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्ट के मार्गदर्शन में तैयारी शुरू कर दी गई है।

इनकी स्मृति में बनवाया भव्यतम भवन

इनकी स्मृति में बनवाया भव्यतम भवन

दो साल से भी कम समय में कराया निर्माण

यह भी उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी बालकिशन छावछरिया द्वारा दो वर्षों से भी कम समय में इन सभी निर्माण कार्यों को पूरा कराया गया। उन्होंने अपने पिता दौलतराम छावछरिया की स्मृति में 1500 लोगों की बैठक क्षमता वाला प्रवचन हॉल और दो मंजिला संत निवास, मातुश्री सूठीबाई छावछरिया की स्मृति में भक्तों के ठहरने के लिए 175 कमरे वाला वातानुकूलित भक्त निवास बनवाया है। इसमें दो लिफ्ट भी लगाई गई हैं। इसके साथ ही पत्नी कुसुमदेवी की स्मृति में अन्नक्षेत्र का विस्तार और पुत्र जितेंद्र छावछरिया की स्मृति में 11 हजार वर्गफीट का उद्यान विकसित करवाया है। प्रदेश में संभवतः यह पहला अवसर है जब किसी समाजसेवी परिवार ने अपने परिजन की स्मृति में करोड़ों की लागत से जनसेवा के लिए इतने निर्माण कार्यों की सौगात दी है। ट्रस्ट के ट्रस्टीगण पवन सिंघानिया मोरया, दिनेश मित्तल, निर्मल अग्रवाल अपोलो, अचल चौधरी, विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग, विनय अग्रवाल और जयश्री अग्रवाल के मार्गदर्शन में विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है।

#इदर #क #छवछरय #टरसट #न #करए #करड़ #क #नरमण #खजरन #गणश #मदर #परसर #म #परवचन #हल #भकत #नवस #अननकषतर #क #वसतर #और #उदयन #क #लकरपण #करन #दसबर #क #आएग #मखयमतर #Indore #News
#इदर #क #छवछरय #टरसट #न #करए #करड़ #क #नरमण #खजरन #गणश #मदर #परसर #म #परवचन #हल #भकत #नवस #अननकषतर #क #वसतर #और #उदयन #क #लकरपण #करन #दसबर #क #आएग #मखयमतर #Indore #News

Source link