शहर के प्राचीनतम मंदिरों में से एक गोराकुंड स्थित जानकीनाथ मंदिर में शुक्रवार को विवाह पंचमी पर राम – जानकी विवाहोत्सव मनाया गया। भगवान राम की बारात निकली और मंगल गीत गाए गए।
.
राम – जानकी विवाहोत्सव का सजा मंडप
माहेश्वरी साढ़े सात सौ पंचायती ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मण पटवा एवं मंत्री अमरीश दम्माणी ने बताया कि प्रातः भगवान के विभिन्न विग्रहों का अभिषेक किया गया तथा सबका श्रृंगार भी किया गया। चंवरी सजाई गई, जहां विवाह की सभी रस्में धूमधाम से संपन्न हुईं। इस मौके पर जानकीनाथ महिला मंडल महिलाओं ने मंगल गीत गाए एवं उस पर नृत्य भी किया। कोषाध्यक्ष मुरलीधर नवाल ने बताया कि इस अवसर पर भगवान जानकीनाथ की कांकडा आरती की गई। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
#इदर #क #जनकनथ #मदर #म #मन #ववह #पचम #उललस #क #सथ #मन #रमजनक #ववहतसव #बरत #सज #महलओ #न #गए #मगल #गत #Indore #News
#इदर #क #जनकनथ #मदर #म #मन #ववह #पचम #उललस #क #सथ #मन #रमजनक #ववहतसव #बरत #सज #महलओ #न #गए #मगल #गत #Indore #News
Source link