इंदौर में चल रहे ट्रैफिक मित्र अभियान में शहर के जूनियर चार्ली चैपलिन लोगों को अपने अलग अंदाज से ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ा रहे हैं। वे शहर के प्रमुख चौराहों पर लोगों को उनकी जान की कीमत बताने के साथ हेलमेट पहनने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील
.
हूबहू चार्ली चैपलिन की कॉपी करने वाले इस शख्स का नाम सुरेंद्र चौहान है। वे तीन साल से चार्ली चैपलिन की कॉपी कर रहे हैं। वे पेशे से पेंटिंग आर्टिस्ट है। हाल ही में वे इंदौर का ट्रैफिक संभालने के लिए सड़कों पर उतरे हैं। लोगों को समझाइश देने के साथ उनसे अपील कर रहे हैं कि ट्रैफिक सुधारने में मदद करें।
ट्रैफिक सिग्नल रेड होने पर 1 मिनट में नियमों के पालन करने की समझाइश देते जूनियर चार्ली चैपलिन।
जूनियर चार्ली चैपलिन ट्रैफिक सिग्नल लाल होने पर हेलमेट पहनकर वाहन चालकों के बीच पहुंचते हैं। उनके एक हाथ में छोटा लाउण्ड स्पीकर है जबकि दूसरे हाथ में रेडियम वाला डण्डा। हाल ही में उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उन्होंने रात में पीले रंग की ड्रेस पहनी है और इसी रंग का हेलमेट भी। ड्रेस भी गैलिस (शर्ट के आगे-पीछे कंधे से कमर तक लगे दो बेल्ट) वाली है।
लोगों के बीच जाकर हेलमेट नहीं लगाने वाले वालों को जान की कीमत समझाते जूनियर चार्ली।
बीआरटीएस पर वे लाउडस्पीकर से बोलते हुए वाहन चालक के पास जाते हैं और पूछते हैं कि आपने हेलमेट क्यों नहीं पहना? अगर किसी कार चालक ने सीट बेल्ट पहना है तो उसके पास जाकर उसका आभार जताते हैं। लोगों से अपील कर रहे हैं कि जल्दबाजी न करें। घर से 10 मिनट पहले निकले।
बीआरटीएस के दोनों ओर वाहन चालकों से अपील करते जूनियर चार्ली।
जूनियर चार्ली अपने मजेदार अंदाज और अनूठे वेशभूषा में लोगों को हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने की गुज़ारिश कर रहे हैं। सुरेंद्र चौहान ने कहा कि ट्रैफिक नियम सिर्फ पुलिस के लिए नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की सुरक्षा के लिए हैं।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fthis-is-charlie-chaplin-who-manages-indores-traffic-134235931.html
#इदर #क #जनयर #चरल #चपलन #चरह #पर #सभल #रह #टरफक #टरफक #मतर #अभयन #म #अपन #अनठ #सटइल #स #हलमट #और #सट #बलट #क #नमम #समझए #Indore #News