विश्व जैन संगठन समेत कई प्रमुख जैन संस्थाओं ने घोषणा की है कि 23 मार्च को प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महामहोत्सव मनाया जाएगा। इस संबंध में राजस्थान सरकार की तर्ज पर विश्व जैन संगठन और राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ के प्रतिनिध
.
यह आयोजन पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी धूमधाम से होगा। राजस्थान सरकार ने इस अवसर पर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शिक्षा विभाग के उप सचिव राजेश दत्त ने 3 मार्च को एक परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार, राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 10 से 20 मार्च तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें निबंध, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताएं शामिल हैं। जैन समाज के प्रमुख समाजसेवियों डॉ. जैनेन्द्र जैन, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल और फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र कांसल ने राजस्थान सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है। सभी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी इसी तरह का आयोजन करने का अनुरोध किया है।
दिगंबर जैन समाज के हंसमुख गांधी, टीके वेद, राजेश लारेल, राजीव जैन बंटी एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल, मुक्ता जैन, सारिका जैन, रेखा जैन आदि समाजजन ने राजस्थान सरकार को धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही मप्र में स्कूलों में भगवान ऋषभदेव का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महामहोत्सव पर निबंध, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताएं कराने की घोषणा की उम्मीद जताई है।
#इदर #क #जन #समज #न #क #मग #रजसथन #क #तरज #पर #मधयपरदश #सरकर #भ #ऋषभदव #क #कलयणक #महतसव #पर #सकल #म #करयकरम #क #घषण #कर #Indore #News
#इदर #क #जन #समज #न #क #मग #रजसथन #क #तरज #पर #मधयपरदश #सरकर #भ #ऋषभदव #क #कलयणक #महतसव #पर #सकल #म #करयकरम #क #घषण #कर #Indore #News
Source link