0

इंदौर के डॉक्‍टर सुनील सोनी हत्‍याकांड में नया अपडेट, गोली मारने वाले शूटर ने अलीगढ़ में किया सरेंडर

Indore में homeopathic doctor Sunil Sahu की हत्या के मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पिछले दिनों पुलिस की जांच में पता चला था कि डॉक्टर की पत्नी सोनाली का उज्जैन के वकील Santosh Sharma के साथ extra marital affair था। पुलिस अलीगढ़ में छापे मार रही थी। वकील के दोस्त और स्वजन से भी पूछताछ चल रही थी।

By Mukesh Mangal

Publish Date: Sat, 18 Jan 2025 06:04:47 PM (IST)

Updated Date: Sat, 18 Jan 2025 06:10:50 PM (IST)

इंदौर का चर्चित डॉक्‍टर सुनील साहू हत्‍याकांड।

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। कुंदननगर में डा.सुनील साहू की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपित हुल्लन उर्फ हुल्ला ने अलीगढ़ की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। राजेंद्रनगर पुलिस उसकी गिरफ्तारी पर इनाम की घोषणा कर चुकी थी। पुलिस अब हत्या के मामले में प्रोडक्शन वारंट जारी करवा कर रिमांड पर लेने की तैयारी में है।

naidunia_image

  • राजेंद्रनगर थाना एसआई विकास शर्मा के मुताबिक 27 दिसंबर को डाॅ.साहू की उनकी क्लिनिक जीवनधारा में ही हत्या की गई थी।
  • पुलिस ने इस मामले में उसकी पत्नी सोनाली,वकील संतोष साहू,वकील मनोज सुमन और वेटरनरी डाक्टर प्रकाश यादव और संग्राम नामक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
  • गोली मारने वाला मुख्य शूटर हुल्ला फरार हो गया था।
  • मूलत:अलीगढ़(उप्र)निवासी हुल्ला ने वकील संतोष से डेढ़ लाख रुपये में सुपारी ली थी।
  • संतोष और सोनाली का प्रेम प्रसंग चल रहा था। राजेंद्रनगर पुलिस को अलीगढ़ से खबर मिली कि हुल्ला ने पूराने प्रकरण में कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-new-update-in-indore-doctor-sunil-soni-murder-case-shooter-surrendered-in-aligarh-8377192
#इदर #क #डकटर #सनल #सन #हतयकड #म #नय #अपडट #गल #मरन #वल #शटर #न #अलगढ #म #कय #सरडर