0

इंदौर के दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति: मोंटेसरी के स्टूडेंट्स का ग्रेजुएशन, म्यूजिक और डांस के साथ मनाया गया जश्न – Indore News

दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर में 22 मार्च, 2025 को सीनियर मोंटेसरी के छात्रों का ग्रेजुएशन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में माता-पिता, शिक्षक और साथी विद्यार्थी शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य व्यक्तियों और प्राचार्या के स्वागत से हुई।

.

टीचर्स से सर्टिफिकेट लेती हुई छात्रा

प्रधानाचार्य श्रुति चिंचवाड़कर ने अपने भाषण में स्कूल समुदाय के बीच मजबूत रिश्तों की बात की। स्कूल के अध्यक्ष इनायत हुसैन कुरैशी ने छात्रों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

समारोह का समापन तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हुआ। इस दौरान न सिर्फ बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों का जश्न मनाया गया, बल्कि उनके चरित्र, रचनात्मकता और उत्साह को भी सराहा गया।

टीचर्स से सर्टिफिकेट लेता हुआ एक छात्र

टीचर्स से सर्टिफिकेट लेता हुआ एक छात्र

सर्टिफिकेट के साथ बच्चे और टीचर्स

सर्टिफिकेट के साथ बच्चे और टीचर्स

समारोह में शामिल हुए पेरेंट्स

समारोह में शामिल हुए पेरेंट्स

डांस करती हुईं छोटी बच्चियां

डांस करती हुईं छोटी बच्चियां

दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल के छात्र

दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल के छात्र

गाने पर डांस करती हुई बच्ची

गाने पर डांस करती हुई बच्ची

#इदर #क #दलल #इटरनशनल #सकल #म #बचच #क #मनमहक #परसतत #मटसर #क #सटडटस #क #गरजएशन #मयजक #और #डस #क #सथ #मनय #गय #जशन #Indore #News
#इदर #क #दलल #इटरनशनल #सकल #म #बचच #क #मनमहक #परसतत #मटसर #क #सटडटस #क #गरजएशन #मयजक #और #डस #क #सथ #मनय #गय #जशन #Indore #News

Source link