0

इंदौर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी: एनडीपीएस और आईपीएस प्रबंधन को आया धमकी भरा ई-मेल, दोनों स्कूलों की बिल्डिंग खाली कराई – Indore News

इंदौर में दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद दोनों स्कूलों में बच्चों की छुट्‌टी कर बिल्डिंग खाली करा ली गई है।

.

जानकारी के अनुसार इंदौर के खंडवा रोड़ स्थित एनडीपीएस और राऊ स्थित आईपीएस कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। राउ स्थित इंदौर पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार सुबह स्टूडेंट्स को अचानक घर जाने के लिए कहा गया। कोई कुछ समझ पाता उसके पहले ही बसों में बच्चों को बैठाकर घर रवाना कर दिया।

कहा जा रहा है कि स्कूल और परिसर में लगने वाले कॉलेज के बच्चों ने अपने पेरेंट्स को फोन करके बताया कि संभवतः स्कूल को किसी तरह की धमकी मिली है। हजारों स्टूडेंट्स को ताबड़तोड़ बाहर निकाल दिया गया। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स स्कूल के सामने की लाइन में स्थित मंदिर परिसर में जमा हो गए थे। अभी तक इस मामले को लेकर अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है।

#इदर #क #द #सकल #क #बम #स #उड़न #क #धमक #एनडपएस #और #आईपएस #परबधन #क #आय #धमक #भर #ईमल #दन #सकल #क #बलडग #खल #करई #Indore #News
#इदर #क #द #सकल #क #बम #स #उड़न #क #धमक #एनडपएस #और #आईपएस #परबधन #क #आय #धमक #भर #ईमल #दन #सकल #क #बलडग #खल #करई #Indore #News

Source link