0

इंदौर के धार रोड गैरेजों में लगी आग: सुधरने आई गाड़ियां जली, कारण पता नहीं चला – Indore News

इंदौर के धार रोड पर गैरेजों में आग लग गई। घटना शनिवार सुबह की है। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है। आग की चपेट में आने से यहां सुधरने आई गाड़ियां जलकर राख हो गई। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची आग बुझाई।

.

गैरेज संचालक मो. मकसूद ने बताया-

मैंने यह जगह किराए पर ले रखी है। यहां पर चार गैरेज हैं। अचानक सुबह आग लग गई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है। लोगों ने गैरेज से धुआं निकलते देखा तो तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कवायद की। काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका।

QuoteImage

आग के कारण गैरेज में रखी कई गाड़ियां जल गई। कई गाड़ियां यहां सुधरने आई थी। अधिकतर गाड़ियां सुधार कर रखी थी जिनकी डिलीवरी शनिवार को देना थी। उसके पहले ही ये घटना हो गई। इधर, फायर ब्रिगेड की टीम आग के कारणों का पता लगी रही है।

आग लगने के बाद गाड़ियां हटाने लगे लोग

इधर, आग लगने की घटना के बाद लोग आसपास खड़ी गाड़ियों को अपने हाथों से खिंचकर हटाने लगे, ताकि वह भी आग की चपेट में ना आ जाए। इस दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का भी माहौल बन गया।

#इदर #क #धर #रड #गरज #म #लग #आग #सधरन #आई #गड़य #जल #करण #पत #नह #चल #Indore #News
#इदर #क #धर #रड #गरज #म #लग #आग #सधरन #आई #गड़य #जल #करण #पत #नह #चल #Indore #News

Source link