0

इंदौर के पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में वर्कशाप: स्टार्टअप्स, पिच डेक्स और सोशल मीडिया कंटेंट में महारत पर हुई चर्चा – Indore News

पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, इंदौर ने “स्टार्टअप्स, पिच डेक्स और सोशल मीडिया कंटेंट में महारत” विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया। इसका उद्देश्य छात्रों, उद्यमियों और पेशेवरों को वर्तमान स्टार्टअप इकोसिस्टम में सफलता प्राप्त करने क

.

कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थान के सीईओ प्रो. पुष्पराज मिश्रा ने छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्टार्टअप इंडिया” और “ड्रीम इंडिया” के विजन के बारे में जागरूक किया। कार्यशाला के मुख्य वक्ताओं में पोलैंड, यूरोप की एग्नेस मान (जो एसीसीए-प्रमाणित चार्टर्ड एकाउंटेंट, उद्यमी और सोशल मीडिया रणनीतिकार हैं) ने “कंटेंट दैट क्लिक्स: द पावर ऑफ कंटेंट इन 2024” विषय पर प्रस्तुति दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का प्रभावी उपयोग, व्यक्तिगत ब्रांडिंग और कंटेंट क्रिएशन के बारे में व्यावहारिक रणनीतियां साझा कीं।

कार्यशाला में उपस्थित स्टूडेंट्स और उद्यमी

वैश्विक दृष्टिकोण से भी अवगत कराया

कार्यशाला में ज़ूपर प्रशांत कुलकर्णी, ज़ूपर वर्ल्ड के सीईओ और प्रसिद्ध पैरेलल एंटरप्रेन्योर ने निवेशकों को प्रभावित करने वाले पिच डेक बनाने और स्टार्टअप्स को मजबूत करने पर अपने अनुभव साझा किए। डॉ. जान्हवी चांदवानी, प्राचार्य, पटेल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट ने अपने संबोधन में बताया कि आज के प्रतिस्पर्धी माहौल में चाहे नौकरी हो या व्यवसाय, सोशल मीडिया और प्रभावी पिच डेक प्रेजेंटेशन की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण हो गई है। इस कार्यशाला के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों को वैश्विक दृष्टिकोण और नवीनतम प्रथाओं से अवगत कराने का प्रयास किया है।

अतिथियों का दिए मोमेंटो

कार्यक्रम के दौरान डॉ. जय प्रकाश तिवारी, डिप्टी डायरेक्टर और डॉ. नीना सोहानी, प्रिंसिपल, पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिह्न (मोमेंटो) देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के टीपीओ पवन रोकड़े ने कुशलता से किया। कार्यशाला का समापन बी.फार्मा के प्रिंसिपल डॉ. ताहिर द्वारा वोट ऑफ थैंक्स के साथ हुआ। पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने इस कार्यशाला के माध्यम से शिक्षा और उद्योग के बीच सेतु बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। प्रतिभागियों ने वैश्विक उद्यमशीलता, सोशल मीडिया प्रबंधन और पिच डेक प्रेजेंटेशन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्राप्त की।

#इदर #क #पटल #गरप #ऑफ #इसटटयशनस #म #वरकशप #सटरटअपस #पच #डकस #और #सशल #मडय #कटट #म #महरत #पर #हई #चरच #Indore #News
#इदर #क #पटल #गरप #ऑफ #इसटटयशनस #म #वरकशप #सटरटअपस #पच #डकस #और #सशल #मडय #कटट #म #महरत #पर #हई #चरच #Indore #News

Source link