0

इंदौर के पायनियर कॉलेज में वरिष्ठजनों ने मनाई होली: समारोह में एक-दूसरे को लगाया गुलाल, फाग गीतों पर झूमें – Indore News

पायनियर कॉलेज डे केयर सेंटर में वरिष्ठ नागरिकों ने होली का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया। इस आयोजन में 60 से 80 वर्ष की आयु के बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और गले मिलकर बधाइयां दीं।

.

कार्यक्रम में महिला और पुरुष सदस्यों ने झूम-झूमकर नृत्य किया। महिला सदस्यों में रोहिणी फाटक, सीमा जोशी, विभा शिवालकर और पल्लवी कुलकर्णी शामिल थीं। पुरुष सदस्यों में प्रकाश नंदवाल, आनंद पाठक, अजय सिंह चौहान, सता नंद चौधरी, आर एस तिवारी, के के सोनी, निर्मल, कुवॉल, जोशी, रवि शारडा ने कार्यक्रम में भाग लिया।

संस्थापक राजन रानाडे और पायनियर कॉलेज के निदेशक प्रमोद जैन ने सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं दीं। सभी सदस्यों के उत्साह और सहभागिता से कार्यक्रम सफल रहा।

#इदर #क #पयनयर #कलज #म #वरषठजन #न #मनई #हल #समरह #म #एकदसर #क #लगय #गलल #फग #गत #पर #झम #Indore #News
#इदर #क #पयनयर #कलज #म #वरषठजन #न #मनई #हल #समरह #म #एकदसर #क #लगय #गलल #फग #गत #पर #झम #Indore #News

Source link