0

इंदौर के पूर्व प्रोफेसर का बड़ा ऐलान, महाराष्ट्र-झारखंड का रिजल्ट बताओ…1 करोड़ का इनाम पाओ | Big announcement by former professor of Indore Dr Prabhu Narayan Mishra tell result of Maharashtra-Jharkhand get Rs 1 crore

फेसबुक पोस्ट के जरिए की घोषणा

डॉ पी एन मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि किसी भी मांत्रिक-तांत्रिक, दरबार लगाने वाले, पर्ची निकालने वाले, पोथी पढ़ने वाले या अपने को सिद्ध पुरुष/सिद्ध माता जी होने का दावा करने वाले को एक करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा, यदि वह यह बता दें कि जिन दो प्रदेशों -महाराष्ट्र एवं झारखंड में चुनाव होने वाले हैं,वहां विभिन्न दलों को कितनी -कितनी सीटें मिलेंगी। गणना प्रारंभ होने के पहले ही यह बताना होगा कि किस दल को कितनी सीट मिलेंगी।

कर्मों से बदलता है भविष्य

आगे डॉ पी एन मिश्रा ने लिखा कि अगर कोई यह नहीं बता पा रहा है तो उसे अपने आपको सिद्ध पुरुष/देवी होने का ,तांत्रिक होने का या पर्ची पढ़कर भविष्य बताने आदि का दावा नहीं करना चाहिए । अपने कर्मों और इश्वरीय विधान पर विश्वास न करके लोग इन लोगों के पीछे घूमते हैं और पाखंड तथा अंधविश्वास का शिकार होकर अपना समय और धन नष्ट करते हैं।परेशान व्यक्ति इन लोगों के पास इस आशा से जाता है कि उनके द्वारा उसे कुछ सहायता मिल जाएगी या वे उसका भविष्य बदल देंगे। भविष्य यदि बदलता तो वह कर्मों के द्वारा बदलता है ।

अनुमान गलत निकला तो बंद करना होगा पाखंड

यदि किसी में दम है तो वह जैसा कि मैंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव परिणामों को मतगणना प्रारंभ होने के पहले सार्वजनिक मंच अथवा सोशल मीडिया पर यह बता दे कि किस पार्टी को कितनी सीट मिलने वाली है। पुरस्कार पाने के लिए उसे अपने उत्तर को फोन नंबर सहित भेजना होगा। उत्तर गलत होने पर उस व्यक्ति को क्षमा मांगनी होगी और यह कहना होगा कि अब वह इस प्रकार का ढोंग और पाखंड नहीं करेगा/करेगी।

Source link
#इदर #क #परव #परफसर #क #बड #ऐलन #महरषटरझरखड #क #रजलट #बतओ1 #करड #क #इनम #पओ #Big #announcement #professor #Indore #Prabhu #Narayan #Mishra #result #MaharashtraJharkhand #crore
https://www.patrika.com/indore-news/big-announcement-by-former-professor-of-indore-dr-prabhu-narayan-mishra-tell-result-of-maharashtra-jharkhand-get-rs-1-crore-19137579