इंदौर के राजेंद्र नगर थाना इलाके के शिव सागर कॉलोनी से शनिवार को एक 6 साल की बच्ची लक्षिका लापता हो गई थी। पुलिस लगातार उसकी सर्चिंग कर रही थी। सोमवार सुबह उसका शव नाले में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्ची का शव मिलने के बाद से उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 25 Nov 2024 01:19:16 PM (IST)
Updated Date: Mon, 25 Nov 2024 01:27:35 PM (IST)
HighLights
- इंदौर पुलिस के मुताबिक बच्ची मानसिक रूप से कमजोर थी।
- गुजरात से माता-पिता से मिलने आया था बच्ची का परिवार।
- सोमवार सुबह नाले में सर्चिंग के दौरान बच्ची का शव मिला।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore News)। इंदौर की शिव सागर कॉलोनी से शनिवार को लापता हुई 6 साल की बच्ची लक्षिका का शव सोमवार सुबह नाले में मिला है। मानसिक रूप से कमजोर बच्ची घर के आंगन से गायब हो गई थी। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू की थी। पुलिस झाड़ियों और नाली में सर्चिंग करवा करवा रही थी। इसी दौरान बच्ची का शव मिला।
घटना राजेंद्रनगर थाना अंतर्गत शिव सागर कॉलोनी की है। सुरेंद्रनगर (गुजरात) निवासी जीवन छह वर्षीय बेटी के साथ माता-पिता से मिलने आए थे। शनिवार को उनकी बेटी अचानक गायब हो गई थी। एसीपी रूबीना मिजवानी के मुताबिक बच्ची मानसिक रूप से कमजोर थी।
जीवन की पत्नी शालिनी ब्यूटी पार्लर चली गई थी। जीवन मैच देखने लग गए। चचेरा भाई ऋषि फोन पर व्यस्त हो गया और बच्ची खेलते-खेलते गायब हो गई। बच्ची के लापता होते ही कॉलोनी में हड़कंप मच गया।
पूरी कॉलोनी में की थी सर्चिंग
एसीपी के मुताबिक पूरी कॉलोनी में सर्चिंग की गई। कॉलोनी के पास झाड़ियां और नाली भी है। रहवासी, स्वजन और पुलिस ने सर्चिंग की लेकिन बच्ची नहीं मिली। पुलिस ने एसडीआरएफ की भी मदद ली।
कनाड़िया से भी लापता हुई है 13 साल की बच्ची
उधर कनाड़िया थाना अंतर्गत जीआरपी कॉलोनी से भी 13 वर्षीय बच्ची लापता हो गई। एसीपी कुंदन मंडलोई के मुताबिक बच्ची घर से लापता हुई है। तिलक नगर और कनाड़िया पुलिस द्वारा बच्ची की तलाश की जा रही है।
दो बच्चियां और एक बच्चा बरामद
इधर लालबाग से भी रविवार को दो बच्चियां गुम हो गईं। पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों बच्चियों को बरामद कर लिया। एडिशनल डीसीपी आनंद यादव के मुताबिक, बच्चियां खेलते हुए दूर चली गई थीं। पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर फोटो साझा कर बच्चियों को तलाश लिया। वहीं तिलक नगर थाना क्षेत्र से भी एक बच्चा लापता हो गया। पुलिस ने उसे शाम को ढूंढ लिया।
Source link
#इदर #क #बजलपर #म #शनवर #क #घर #स #लपत #हई #सल #क #बचच #क #लश #नल #म #मल
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-news-body-of-a-6-year-old-girl-found-in-a-drain-in-bijalpur-she-is-missing-from-her-home-on-saturday-8368488