इंदौर के बीजेपी नेता ने मंदिर में अश्लील हरकतें की, इसके वीडियो भी बनवाए। वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी किसान मोर्चा के राउ मंडल में महामंत्री कृष्णा देवड़ा को निष्कासित कर दिया गया है।
.
बीजेपी नेता के दो वीडियो सामने आए हैं। दोनों वीडियो शहर के ग्वाल भैरव मंदिर के बताए जा रहे हैं। एक वीडियो में वे पेंट की जिप खोलकर गंदी हरकत करते दिख रहे हैं। दूसरे वीडियो में वे दीवार के सहारे टिककर बैठे हैं। इसमें भी कपड़े खोलकर अश्लील हरकतें कर रहे हैं। वीडियो में उनके साथ दो से तीन लोग भी हैं, जो हंसी-मजाक कर रहे हैं।
मानसिक हालत ठीक नहीं बीजेपी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रवि महेश चौधरी ने बताया कि यह जानकारी हमारे पास आई थी। हमने उन्हें निष्कासित कर दिया है। हालांकि, यह भी पता चला है कि कुछ महीने से उनका मानसिक इलाज चल रहा है। देवड़ा की नियुक्ति राउ विधायक मधु वर्मा के कहने पर हुई थी। यह उनके करीबी माने जाते हैं। बीजेपी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, जिला अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार और विधायक वर्मा के निर्देश पर यह नियुक्ति हुई थी।
#इदर #क #बजप #नत #न #मदर #म #अशलल #हरकत #क #वडय #समन #आए #परट #न #नकल #कसन #मरच #क #महमतर #थ #Indore #News
#इदर #क #बजप #नत #न #मदर #म #अशलल #हरकत #क #वडय #समन #आए #परट #न #नकल #कसन #मरच #क #महमतर #थ #Indore #News
Source link