0

इंदौर के भव्य जैन ने जीता 75 लाख का पुरस्कार: वेब ब्राउजर डेवलपमेंट कंपटीशन में टीम को दूसरा स्थान, मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया चेक – Indore News

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव,भव्य जैन और उनकी टीम को पुरस्कार देते हुए।

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा दिल्ली में आयोजित वेब ब्राउजर विकास प्रतियोगिता में इंदौर के भव्य जैन काला की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम पींग में भव्य काला के साथ सिंगरौली के शुभम कुमार और दिल्ली के उदय बंसल श

.

प्रतियोगिता में कई टीमों ने हिस्सा लिया था। भव्य की टीम को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 75 लाख रुपये का चेक मिला। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विशेष समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया। भव्य जैन, इंदौर दिगंबर जैन समाज से जुड़े राजेश और संगीता जैन काला के बेटे हैं।

भव्य जैन और उनके साथ शुभम कुमार, उदय बंसल

इस उपलब्धि पर जैन समाज के प्रमुख लोगों ने खुशी जताई है। महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कांसल, टीके वेद, हंसमुख गांधी, सुशील पांड्या और भूपेंद्र जैन ने बधाई दी।

फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल, परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष मुक्ता जैन, सारिका जैन, मंजू वेद और सीमा रावत ने भी भव्य के उज्जवल भविष्य की कामना की।

#इदर #क #भवय #जन #न #जत #लख #क #परसकर #वब #बरउजर #डवलपमट #कपटशन #म #टम #क #दसर #सथनमतर #अशवन #वषणव #न #दय #चक #Indore #News
#इदर #क #भवय #जन #न #जत #लख #क #परसकर #वब #बरउजर #डवलपमट #कपटशन #म #टम #क #दसर #सथनमतर #अशवन #वषणव #न #दय #चक #Indore #News

Source link