इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव गुरुवार को हरदा पहुंचे। यहां हरदा-नार्मदीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला में पुष्यमित्र भार्गव का भव्य स्वागत समारोह रखा। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय नार्मदीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष अनिल शर्मा, नार्मदीय ब्राह्मण समाज मंदि
.
पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि आगामी 11 और 12 जनवरी को नार्मदीय ब्राह्मण समागम में उपस्थित होने का आमंत्रण देने आया हूं। यह संस्कृति एवं प्रगति का संगम है। जहां नर्मदा संरक्षण, समाज उत्थान विषय पर विचार विमर्श होगा। आयोजन के दौरान मां नर्मदा के विराट स्वरूप की झांकी प्रस्तुत की जाएगी। वहीं, मूर्ति स्थापना भी होगी। उन्होंने बताया कि आयोजन में देश-विदेश से पधारे नार्मदीय ब्राह्मण समाज के बंधु उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी नार्मदीय ब्राह्मण समाज का समागम नर्मदा संरक्षण का देगा संदेश
कार्यक्रम का संचालन आशीष साकल्ले ने किया। वहीं, ट्रस्टी नवनीत पाराशर ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान ट्रस्टी अचला गुहा सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इंदौर, भोपाल, खंडवा, इटारसी सहित आसपास के सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।
देखें तस्वीरें-
#इदर #क #महपर #पषयमतर #भरगव #क #हरद #म #सवगत #बल #रषटरवद #नरमदय #बरहमण #समज #क #समगम #नरमद #सरकषण #क #दगसदश #Harda #News
#इदर #क #महपर #पषयमतर #भरगव #क #हरद #म #सवगत #बल #रषटरवद #नरमदय #बरहमण #समज #क #समगम #नरमद #सरकषण #क #दगसदश #Harda #News
Source link