0

इंदौर के मैथिल समाज में खुशी: ऋतु झा बनीं राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सचिव – Indore News

शहर की ऋतु झा को राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. कुलदीप कुमार मिश्रा द्वारा जारी नियुक्ति पत्र के अनुसार, उनका कार्यकाल 10 दिसंबर 2025 तक रहेगा। ऋतु झा बिहार के

.

राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के तहत वह समाज में नारी शोषण एवं उत्पीड़न रोकने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेंगी। वे सखी बहिनपा मैथिलानी समूह की इंदौर प्रमुख भी हैं। उन्होंने कहा कि वे हमेशा से समाज में नारियों के उत्थान एवं सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए कार्यरत रही हैं। इस नए दायित्व के साथ वे और भी सशक्त रूप से नारियों की प्रताड़ना एवं उत्पीड़न के खिलाफ कार्य करेंगी।

उनकी इस नियुक्ति पर मैथिल समाज के वरिष्ठ के.के. झा, मुकेश झा, उदयकांत ठाकुर, सखी बहिनपा मैथिलानी समूह की राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती झा, शारदा झा, पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह सहित विभिन्न समाजजन ने उन्हें बधाई दी।

#इदर #क #मथल #समज #म #खश #ऋत #झ #बन #रषटरय #मनवधकर #एससएशन #क #महल #परकषठ #क #रषटरय #सचव #Indore #News
#इदर #क #मथल #समज #म #खश #ऋत #झ #बन #रषटरय #मनवधकर #एससएशन #क #महल #परकषठ #क #रषटरय #सचव #Indore #News

Source link