इंदौर के निवासियों के लिए यह एक अच्छी खबर है। यहां जल्द ही दो नए रेलवे स्टेशन नज़र आएंगे। इसके साथ ही भागीरथपुरा से बाणगंगा की ओर पैदल पुल बनाया गया है। जहां पुल का हिस्सा उतर रहा है, वहीं पर पार्किंग एरिया में बुकिंग कार्यालय भी बनाया गया है, जिसका उपयोग आने वाले समय में किया जाएगा।
By Sanjay Rajak
Publish Date: Wed, 05 Mar 2025 09:11:29 PM (IST)
Updated Date: Wed, 05 Mar 2025 10:55:45 PM (IST)
HighLights
- लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है।
- कई काम पहले पूरे कर लिए गए हैं। पैदल पुल पर शेड लगाने का काम हुआ है।
- भागीरथपुरा की ओर दो नए प्लेटफार्म और नए स्टेशन भवन का निर्माण जारी है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास का काम शुरू हो चुका है। आगामी दो माह में इंदौर से चलने वाली अधिकांश ट्रेनों का संचालन महू और लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से संचालन किया जाएगा। इसी लिहाज से अमृत भारत योजना के तहत लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। कई काम पहले ही पूरे कर लिए गए है। अब भागीरथपुरा की ओर दो नए प्लेटफार्म और नए स्टेशन भवन का निर्माण भी तेजी से पूरा किया जा रहा है।
- वर्तमान में लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की लक्ष्मीबाई नगर-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, फिरोजपुर-रामेश्वर हमसफर एक्सप्रेस सहित पैसेंजर और डेमू ट्रेन का ठहराव है।
- आगामी कुछ माह में इंदौर से संचालित हो रही कई ट्रेनों का संचालन लक्ष्मीबाई नगर रेलवे से ही किया जाएगा। इसलिए लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का विकास कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है।
- जुलाई 2023 में नई स्टेशन बिल्डिंग, प्लेटफार्म कवर शेड, फुट ओवर ब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया, दो नए प्लेटफार्म आदि कार्य किए शुरू हुए थे। इसमें प्लेटफार्म-2 और 3 को हाई लेवल कर दिया गया है।
- पैदल पुल पर शेड लगाने का काम भी पूरा हो चुका है। प्लेटफार्म पर कवर शेड भी बढ़ा दिया गया है। भागीरथपुरा तरफ वर्तमान पार्किंग के पीछे दो मंजिला नई स्टेशन बिल्डिंग का काम शुरू हो चुका है।
- इसके साथ यहां 26 कोच की ट्रेन के लिहाज से दो नए प्लेटफार्म भी बनाएं जा रहे हैं। इसमें अर्थवर्क और शेड निर्माण का कार्य शुरू हो रहा है।
हजारों यात्री करेंगे सफर
वर्तमान में स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म से ट्रेनों का संचालन हो रहा है। लेकिन आगामी माह में दो नए प्लेटफार्म तैयार हो जाएंगे। इसके साथ ही इंदौर की एक दर्जन से अधिक लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन इसी स्टेशन होगा। इसमें हर दिन 20 हजार से अधिक रेल यात्री सफर करेंगे। हालांकि तब तक नया स्टेशन भवन तैयार नहीं हो पाएगा।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-good-news-for-indore-two-new-platforms-are-being-prepared-most-of-the-trains-will-run-from-laxmibai-station-8382222
#इदर #क #लए #अचछ #खबर #द #नए #पलटफरम #ह #रह #तयर #अधकश #टरन #लकषमबई #सटशन #स #चलग
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-good-news-for-indore-two-new-platforms-are-being-prepared-most-of-the-trains-will-run-from-laxmibai-station-8382222