0

इंदौर के विद्यालय भारतीय विद्या मंदिर में बाल दिवस: विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा, विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार – Indore News

बाल दिवस के उपलक्ष में भारतीय विद्या मंदिर स्कूल में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। कक्षा 5वी से 8वीं के विद्यार्थियों लिए आयोजित रांगोली प्रतियोगिता में 33 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और सुंदर रंगोली बनाई। इस बार छात्रों

.

इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने आकर्षक प्राकृतिक चित्र बनाए। इसमें 67 प्रतियोगियों में से विजेताओं का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। प्री प्राइमरी और प्राइमरी विभाग के लिए आयोजित रंगभरो प्रतियोगिता में पालकों के सहयोग से बनाकर लाई गई ड्राइंग में बच्चों ने स्वयं रंग भरे और अपनी दक्षता से निर्णायकों को चकित कर दिया।

विद्यालय के संचालक प्रकाश शाह ने बताया कि चयनित प्रतिभावान प्रतियोगियों को आगामी कार्यक्रम में गिफ्ट और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन इंचार्ज चंद्रकांति पवार ने किया। शिक्षिकाओं दिव्या डावर, नंदिनी शुक्ला, मेघा ठाकुर और दुर्गेश जायसवाल ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

#इदर #क #वदयलय #भरतय #वदय #मदर #म #बल #दवस #वदयरथय #न #वभनन #परतयगतओ #म #लय #हसस #वजतओ #क #मलग #परसकर #Indore #News
#इदर #क #वदयलय #भरतय #वदय #मदर #म #बल #दवस #वदयरथय #न #वभनन #परतयगतओ #म #लय #हसस #वजतओ #क #मलग #परसकर #Indore #News

Source link