0

इंदौर के विश्वनाथधाम में शारदा देवी अग्रवाल की पुण्यतिथि मनाई: स्कूली छात्रों ने भजन गाकर अर्पित की श्रद्धांजलि, पौधे रोपे – Indore News

श्रीमती शारदा देवी अग्रवाल की मूर्ति के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित करते वरिष्ठजन

सांवेर रोड स्थित श्री भारतीय संस्कृत शिक्षा संस्थान विश्वनाथधाम पर भास्कर समूह के चेयरमैन स्व. रमेशचंद्र जी अग्रवाल की धर्मपत्नी स्व. श्रीमती शारदा देवी अग्रवाल की 21वीं पुण्यतिथि पर 2 जनवरी को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छा

.

श्रद्धांजलि सभा में मुकेश कचोलिया एवं विष्णु बिंदल ने कहा कि श्रीमती शारदा देवी अग्रवाल का प्रारंभ से ही इस स्कूल के प्रति अत्यधिक लगाव था। वे अक्सर इंदौर आती थीं तो अपना अधिकतम समय यहीं व्यतीत करती थी। शारदा जी की पावन स्मृति में ही यहां पर स्व. रमेशचंद्रजी अग्रवाल ने शारदा विहार भवन का निर्माण करवाया और संस्था को एक बड़ी सौगात दी। सभा में पंकज मित्तल, धीरेन पटेल, रमाकांत अग्रवाल, गणेश गोयल, सतीश मंगल, पवन जायसवाल, प्राचार्य रचना जैन आदि ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

पौधरोपण करते मुकेश कचोलिया, अन्य पदाधिकारी एवं समाजजन

परिसर में बच्चों ने भी रोपे पौधे

परिसर में बच्चों ने भी रोपे पौधे

श्रीमती शारदा देवी अग्रवाल की मूर्ति पर फूल चढ़ाते बच्चे।

श्रीमती शारदा देवी अग्रवाल की मूर्ति पर फूल चढ़ाते बच्चे।

#इदर #क #वशवनथधम #म #शरद #दव #अगरवल #क #पणयतथ #मनई #सकल #छतर #न #भजन #गकर #अरपत #क #शरदधजल #पध #रप #Indore #News
#इदर #क #वशवनथधम #म #शरद #दव #अगरवल #क #पणयतथ #मनई #सकल #छतर #न #भजन #गकर #अरपत #क #शरदधजल #पध #रप #Indore #News

Source link