पावन सिद्ध धाम श्रीलक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में शुक्रवार को नागोरियापीठाधीश्वर स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य जी महाराज के मंगला शासन में दीपोत्सव के पावन पर्व पर भगवती श्री महालक्ष्मी जी की कुमकुम, स्वर्ण पुष्प, रजत पुष्प व द्रव्य पदार्थ से पूज
.
भगवती श्री महालक्ष्मी का पूजन करते स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य जी महाराज।
प्रचार प्रमुख पंकज तोतला ने बताया कि इस अवसर पर अनेक श्रद्धालुओं ने देवस्थान में प्रभु वेंकटेश नारायण की तुलसी दल से और भगवती श्री महालक्ष्मी की कुमकुम से सपरिवार पूजन किया। ॐ श्री महालक्ष्मी नमः का जयघोष करते हुए अर्चना कर आशीर्वाद लिया और सफल व स्वस्थ जीवन निर्वहन की कामना की।
इस अवसर पर देवस्थान पर विद्युत सज्जा के साथ ही अनेक प्रकार की रंगोली सजाई गई। अनेक संत-महात्मा भी उपस्थिति थे। पुजारी सत्यनारायण शर्मा, शिवम पांडे, लोकेश तिवारी, विशाल पांडे, गोपाल शर्मा द्वारा सभी भक्तों को प्रभु के अलौकिक दर्शन कराए गए। साथ ही आतिशबाजी भी की गई। इस अवसर पर पंकज तोतला, राजेन्द्र सोनी, भरत तोतला, गोपाल नागोरी, नंदलाल शर्मा, पवन व्यास, मुदित पलोड़, वैभव लालावत, ऋषि शर्मा, निधीश नागोरी भी मौजूद थे।
भगवती श्री महालक्ष्मी।
Source link
#इदर #क #शरलकषम #वकटश #दवसथन #म #दपवल #मन #महलकषम #पजन #कर #नम #क #सथ #सवरण #व #रजत #पषप #स #क #गई #अरचन #Indore #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/indore/news/deepawali-was-celebrated-at-shri-lakshmi-venkatesh-devasthan-in-indore-133894071.html