0

इंदौर के साहिल-अदिती ने CLET में किया टॉप: प्रदेश के टॉप 3 में दो इंदौर के,टॉप 50 में शहर के दो और टॉप 200 में तीन अभ्यर्थी – Indore News

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में इंदौर से साहिल राठौर टॉपर रहे। प्रदेश में वे दूसरे स्थान पर रहे। उनका स्कोर 116 में से 97.75 और ऑल इंडिया 28वीं रैंक रही। वहीं इंदौर की अदिति प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहीं। 97.5 स्कोर के साथ उनकी ऑल इंडिया रैंक 32 रह

.

साहिल पिता सतीश राठौर और अदिति पिता संजय अवस्थी निजी स्कूल से पास आउट हैं। दोनों का कहना है सिलेबस पर फोकस कर तैयारी की। टाइम-मैनेजमेंट का भी खास ध्यान रखा।

स्नातक पाठ्यक्रम प्रवेश के लिए 58 छात्र-छात्राओं ने 99 से अधिक पर्सेंटाइल प्राप्त किए। एक्सपर्ट बाहुल शास्त्री का कहना है इस बार इंदौर का परफॉर्मेंस पिछले वर्षों से बेहतर रहा। ऑल इंडिया में टॉप-50 में दो छात्र इंदौर के हैं। इंदौर की सौम्या पटेल की ऑल इंडिया रैंक 115, प्रभांशु जाटव की 196, महक जाट की 197 तथा संभव मुकाती की ऑल इंडिया रैंक 477 रही।

कंसोर्टियम ने आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के पूर्व जज जी. रघुराम की अध्यक्षता में परीक्षा परिणाम पर आपत्ति के लिए ग्रीवेंस कमेटी गठित की है।

#इदर #क #सहलअदत #न #CLET #म #कय #टप #परदश #क #टप #म #द #इदर #कटप #म #शहर #क #द #और #टप #म #तन #अभयरथ #Indore #News
#इदर #क #सहलअदत #न #CLET #म #कय #टप #परदश #क #टप #म #द #इदर #कटप #म #शहर #क #द #और #टप #म #तन #अभयरथ #Indore #News

Source link