दलजीत कौर बिंद्रा के साथ जत्थे का कीर्तन गायन
गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्कल इंदौर का जत्था दो दिवसीय ग्वालियर यात्रा से वापस लौट आया है। जत्थे ने ग्वालियर किले स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ के दर्शन किए। यह वही पावन स्थान है जहां गुरु हरगोबिंद साहिब ने मुगल बादशाह जहांगीर की कैद से 52
.
संगत ने उन 52 स्तंभों का भी दर्शन किया, जहां राजाओं को बांधकर यातनाएं दी जाती थीं। स्टडी सर्कल की प्रदेश अध्यक्ष बीबी दलजीत कौर बिंद्रा के नेतृत्व में जत्थे ने अमृत वेला में कीर्तन गायन किया। उन्होंने सांसारिक बंधनों से मुक्ति और सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की।
गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ में जत्थे ने किया दर्शन
गुरुद्वारा साहिब के मुख्य प्रबंधक बाबा लखा सिंह जी ने पूरी टीम को सिरोपाओ से सम्मानित किया। इस अवसर पर बाबा गुरप्रीत सिंह ने गुरु इतिहास का वर्णन किया। यात्रा प्रभारी हरमीत सिंह ने गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा की गई उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त किया।

ग्वालियर में गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्कल का जत्था
#इदर #क #सख #सगत #क #गवलयर #गरदवर #दरशन #दत #बद #छड #म #अमत #वल #करतन #बब #लख #सह #न #कय #सममन #Indore #News
#इदर #क #सख #सगत #क #गवलयर #गरदवर #दरशन #दत #बद #छड #म #अमत #वल #करतन #बब #लख #सह #न #कय #सममन #Indore #News
Source link