0

इंदौर के सियागंज किराना बाजार में मुहूर्त के सौदे हुए: शुभ मुहूर्त में पूजन और महालक्ष्मी की आरती के बाद व्यापारियों ने शुरू किया व्यापार – Indore News

सियागंज बाजार में मंगलवार को मुहूर्त के सौदे धूमधाम से हुए। जल मंदिर जवाहर मार्ग सियागंज रोड पर बड़ी संख्या में व्यापारियों एवं दलालों की उपस्थिति में सियागंज बाजार में बिकने वाली हर वस्तु के व्यापार की शुरुआत शुभ मुहूर्त में महालक्ष्मी की आरती के पश

.

मुहूर्त में सौदे के शुभारंभ पर पूजन करते व्यापारी।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सियागंज मर्चेंट संगठन के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज खंडेलवाल, महामंत्री प्रितपाल टोंग्या, किशोर वरलानी, कन्हैया लाल, वासुदेव चेलानी, रजत बैंड़िया, प्रदीप मिश्रा मुन्ना, प्रदीप सेठी, संपत संजय वरलानी, कमलेश चंदवानी, कमल छतरी, नीलेश अग्रवाल, दिलीप तोतला, दिलीप चंदवानी एवं सभी पदाधिकारी कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे। सबने एक दूसरे को दीपावली पर्व की बधाई दी और आने वाले साल में खूब व्यापार बढ़े, इसकी कामना की। संचालन संगठन के सचिव नईम पालवाला ने किया।

कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारी।

कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारी।

पूजन में हिस्सा लेते व्यापारी बंधु।

पूजन में हिस्सा लेते व्यापारी बंधु।

महालक्ष्मी की आरती करते कारोबारी।

महालक्ष्मी की आरती करते कारोबारी।

#इदर #क #सयगज #करन #बजर #म #महरत #क #सद #हए #शभ #महरत #म #पजन #और #महलकषम #क #आरत #क #बद #वयपरय #न #शर #कय #वयपर #Indore #News
#इदर #क #सयगज #करन #बजर #म #महरत #क #सद #हए #शभ #महरत #म #पजन #और #महलकषम #क #आरत #क #बद #वयपरय #न #शर #कय #वयपर #Indore #News

Source link