0

इंदौर के सी.एम. राइज मालव उमा विद्यालय में सेवाकार्य: जरूरतमंद छात्राओं को वितरण किए गए ऊनी स्वेटर – Indore News

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गर्म कपड़े वितरित करते हुए

कबीर जनविकास समूह द्वारा 30 दिसंबर को सी.एम.राइज मालव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महू नाका स्कूल में 140 संसाधन विहीन बालिकाओं को स्वेटर वितरण किया गया। गोयल चैरिटी एसोसिएशन, समाजसेवी अनिल भंडारी, डॉ. पुरुषोत्तम गुप्ता एवं कबीर जनविकास समूह के सौजन्य से

.

कार्यक्रम का प्रारंभ कबीर गायक लाखन मंडलोई के कबीर आखी “गुरु गोविंद दोनों खड़े काके लागूं पाय… से प्रारंभ हुआ एवं गुरु बिन जग अंधियारा…. पर समापन हुआ। कार्यक्रम में नगर के समाजसेवी राजेन्द्र गोयल, डॉ. पुरुषोत्तम गुप्ता, प्रकाश रावत के साथ ही कबीर जन विकास समूह से डॉ. सुरेश पटेल, छोटे लाल भारती, रमेश चिरगैया, अक्षयता गुप्ता एवं स्कूल स्टॉफ और समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत स्कूल प्राचार्य रामकृष्ण कोरी ने किया। संचालन नागेंद्र ने किया। आभार आर्यन सोलंकी ने माना।

#इदर #क #स.एम #रइज #मलव #उम #वदयलय #म #सवकरय #जररतमद #छतरओ #क #वतरण #कए #गए #ऊन #सवटर #Indore #News
#इदर #क #स.एम #रइज #मलव #उम #वदयलय #म #सवकरय #जररतमद #छतरओ #क #वतरण #कए #गए #ऊन #सवटर #Indore #News

Source link