0

इंदौर-खंडवा-एदलाबाद हाईवे : बड़वाह से धनगढ़ के हिस्से का काम जून तक करना होगा पूरा

इंदौर-एदलाबाद हाईवे (Indore Khandwa Edlabad Highway) के बड़वाह से धनगढ़ तक के हिस्से का काम जून 2025 तक पूरा करना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिए हैं। इस हिस्से में 45 फीसद काम अभी भी बाकी है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 07 Feb 2025 02:56:34 PM (IST)

Updated Date: Fri, 07 Feb 2025 03:27:04 PM (IST)

इंदौर-खंडवा हाईवे का निरीक्षण करते एनएचएआई के अधिकारी।

HighLights

  1. बड़वाह से धनगढ़ तक के हिस्से का काम जून 2025 तक पूरा करना होगा।
  2. NHAI अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
  3. इस हिस्से में 45% काम अभी भी बाकी है, जिसे अगस्त तक पूरा करना है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर-खंडवा-एदलाबाद हाईवे का काम जनवरी 2025 में पूरा होना था, लेकिन निर्माण कार्य की गति बेहद धीमी है। इसे लेकर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बाद अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने भी नाराजगी जताई है।

राजमार्ग का दूसरा हिस्सा बड़वाह से धनगढ़ को लेकर नई समयसीमा तय कर दी है। तीन दिन पहले क्षेत्रीय अधिकारी एसके जैन ने मार्ग का निरीक्षण किया। उस दौरान उक्त हिस्से को जून 2025 तक पूरा करने पर जोर दिया।

ब्रिज का निर्माण अगस्त तक करने के निर्देश

साथ ही मोरटक्का ब्रिज का निर्माण व सुंदरीकरण भी अगस्त तक खत्म करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों के मुताबिक समयावधि में ब्रिज के दोनों तरफ माता देवी अहिल्या, मां नर्मदा और शंकराचार्य की प्रतिमा लगानी होगी।

naidunia_image

216 किमी लंबे इस हाईवे का निर्माण कार्य अगस्त 2022 में शुरू हुआ था। 900 करोड़ की लागत से बन रहे हाईवे में 78 हेक्टेयर वनभूमि और 800 हेक्टेयर राजस्व भूमि पर सड़क बनाई जा रही है। एनएचएआइ ने पूरे राजमार्ग को दो हिस्सों में बांट रखा है, जिसमें तेजाजी नगर से बड़वाह और बड़वाह से धनगढ़ में है।

यहां 45 फीसद काम बाकी है

तेजाजी नगर से बड़वाह के बीच तीन सुरंग भेरूघाट, बाईग्राम और चोरल में 1300 मीटर की बनाई जा रही है। इनकी चौड़ाई 16 मीटर और ऊंचाई 10 मीटर रखी गई है। ये अभी तक पूरी नहीं हुई हैं। तेजाजी नगर से बड़वाह के बीच 45 फीसद काम बाकी है।

अधिकारियों के मुताबिक इसे पूरा होने में सालभर का समय लगेगा, क्योंकि सुरंग की एप्रोच रोड के लिए दोबारा ब्लास्टिंग का सहारा लेना होगा। पहाड़ी व पथरीला इलाका होने से ड्रिल मशीन से खोदाई करने में दिक्कतें आ रही हैं।

naidunia_image

सात पुल बनेंगे पूरे मार्ग में

तीन सुरंगों के अलावा मार्ग में सात पुलों का निर्माण होना है, जिसमें चमेलीदेवी कालेज, उमरीखेड़ा, चोखी ढाणी, सिमरोल, भेरूघाट, बाईग्राम और बड़वाह में पुल शामिल है। यहां गांव में पहुंचने के लिए अंडर पास रहेगा, जहां से छोटे वाहनों को निकलने के लिए रास्ता रहेगा।

जनवरी तक इन फ्लाईओवर, पुल और अंडरपास का काम पूरा होना था, लेकिन ये अभी तक अधूरे हैं। मेघा इंजीनियरिंग को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए है।

72 फीसद काम पूरा

ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग को ध्यान में रखकर एनएचएआइ निर्माण जल्द पूरा करने पर जोर दे रहा है। क्षेत्रीय अधिकारी सिंह ने तीन दिन पहले पूरे मार्ग का निरीक्षण किया। बड़वाह और धनगढ़ वाले हिस्से को जून तक पूरा करना है, क्योंकि दोनों ज्योतिर्लिंग को जोड़ने के लिए ओम सर्किट से मार्ग को जोड़ा जाएगा।

अभी 72 फीसद काम हुआ है। इन दिनों वनक्षेत्र से सड़क बनाई जा रही है। एजेंसी को मोरटक्का ब्रिज का काम भी जल्द खत्म करना है। यहां सड़क किनारों पर मां नर्मदा-देवी अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमाएं लगेंगी। एक किमी से अधिक लंबे इस ब्रिज के बीच भगवान गणेश, मां सरस्वती-मां गंगा की मूर्तियां लगेंगी। धार्मिक दृष्टिकोण से ब्रिज को महत्व दिया जा रहा है। अगस्त 2025 तक काम खत्म करना है।

जल्द काम करने के दिए निर्देश

हाईवे के निर्माण को लेकर अधिकारियों ने निरीक्षण किया। बड़वाह से लेकर धनगढ़ तक के हिस्से को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जून 2025 की समयसीमा रखी है, जबकि तेजाजी नगर से बड़वाह तक का काम दिसंबर में खत्म होगा।- सुमेश बांझल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-edlabad-highway-work-on-barwaha-dhargadh-section-to-be-completed-by-june-8379394
#इदरखडवएदलबद #हईव #बडवह #स #धनगढ #क #हसस #क #कम #जन #तक #करन #हग #पर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-edlabad-highway-work-on-barwaha-dhargadh-section-to-be-completed-by-june-8379394