इंदौर में घर के बाहर पूजन सामग्री रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की है।
.
बेटमा थाना पुलिस के अनुसार फरियादी तिलका बाई(56) निवासी सनावदा रोड बेटमा की शिकायत पर रोहित सिंह और सत्यनारायण के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना फरियादी के घर के सामने बेटमा की है।
फरियादी ने पुलिस को बताया कि घर के सामने रोड पर आरोपी सत्यनाराण ने पूजा की सामग्री रख दी। फरियादी ने उठाने का बोला तो आरोपी सत्यनाराण और रोहित गाली देने लगा। मारपीट में फरियादी को हाथ पैर में चोट लगी। उमेश बीच बचाव करने आया तो रोहित ने लकड़ी के डंडे से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज
वहीं मामले में पुलिस ने क्रॉस एफआइआर दर्ज की है। फरियादी सत्यनाराण तोमर ( 54) निवासी सनावदा रोड बेटमा की शिकायत पर आरोपी उमेश और दीपक के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि घर सामने पूजा की सामग्री रख थी। इस बात को लेकर आरोपी दीपक और उमेश ने गाली दी। पत्थर, लकड़ी से मारपीट की। जिससे फरियादी को पसली और रोहित के सिर में चोट लगी। जान से मारने की धमकी दी।
#इदर #घर #क #बहर #पजन #समगर #रखन #पर #ववद #मरपट #पलस #न #दन #पकष #क #खलफ #कस #दरज #कय #Indore #News
#इदर #घर #क #बहर #पजन #समगर #रखन #पर #ववद #मरपट #पलस #न #दन #पकष #क #खलफ #कस #दरज #कय #Indore #News
Source link