0

इंदौर चांदी-सोना जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन चुनाव: 5 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए, अब 22 उम्मीदवार मैदान में – Indore News

व्यापारी दोपहर 12 से शाम 7 बजे तक दुकानों पर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं।

इंदौर के सराफा बाजार में इंदौर चांदी-सोना जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन के चुनाव शनिवार को होंगे। मतदान 11 से शाम 5 बजे तक छोटा सराफा स्थित गीतांजलि प्लाजा में होगा। इसी दिन रात तक परिणाम मतगणना के बाद परिणाम घोषित हो जाएंगे।

.

सोमवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था, इसमें पांच उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए हैं। अब कुल 22 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।

चुनाव में मुख्य चुनाव अधिकारी महेंद्र पाटीदार, सह-चुनाव अधिकारी अरुण अग्रवाल, सह-चुनाव अधिकारी अनिल जैन और सह-चुनाव अधिकारी गोपाल नीमा है। सह-चुनाव अधिकारी अग्रवाल ने बताया कि चुनाव में सराफा विकास पैनल के 11 उम्मीदवार अजय लाहोटी, अजय नीमा, अविनाश शास्त्री, बसंत नीमा, हुकुम सोनी, ईश्वर जैन, मनोज सोनी, कपिल शर्मा, कोमल कोठाना, प्रगनेश मालक, सुशील गुप्ता चुनाव लड़ रहे हैं।

चुनाव प्रचार करते प्रत्याशी।

11 निर्दलीय प्रत्याशी

अविजित वर्मा, अशोक शर्मा, मुकेश सोनी, निर्मल वर्मा, पवन कोठारी, पुरुषोत्तम शर्मा, राजेश खंडेलवाल, संजय मकवाना, संजय मांडोत, संतोष पोरवाल, सुजीत सबनिश चुनाव मैदान में है।

इन्होंने नाम वापस लिए

सह-चुनाव अग्रवाल के अनुसार जिन प्रत्याशियों ने चुनाव में डमी के रूप में पर्चे भरे थे, उन्होंने नाम वापस लिए हैं। इसमें बागेश नीमा, अनिल जैन, ब्रजमोहन नीमा, ओमप्रकाश सोमानी और संजय कुमार राजवानी ने नाम वापस लिए हैं।

#इदर #चदसन #जवहरत #वयपर #एससएशन #चनव #परतयशय #न #नम #वपस #लए #अब #उममदवर #मदन #म #Indore #News
#इदर #चदसन #जवहरत #वयपर #एससएशन #चनव #परतयशय #न #नम #वपस #लए #अब #उममदवर #मदन #म #Indore #News

Source link