0

इंदौर-दिल्ली फ्लाइट उड़ाने की धमकी! ’10 लोग बम सहित विमान में सवार’ | flight Threat to blow up Indore-Delhi flight

एक्स पर आए मैसेज से मचा हड़कंप

किसी अनजान एक्स हैंडल से ट्वीट किया गया था कि आपके 5 विमानों में 10 आदमी बम के साथ सवार हैं। प्रत्येक व्यक्ति के पास दो बम हैं। यह ट्वीट 20 अक्टूबर को 12 बजकर 57 मिनट पर आया था। जिसके बाद से देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया।

बता दें कि, यह फ्लाइट रविवार को 12 बजकर 23 मिनट पर इंदौर से दिल्ली के रवाना की गई थी और यह दिल्ली में 1 बजकर 59 मिनट पर लैंड हुई थी। ट्वीट के बाद से दिल्ली एयरपोर्ट पर सख्ती बढ़ा दी गई थी।

पिछले दिनों में भी मिली थी फ्लाइट उड़ाने की धमकी

इंदौर एयरपोर्ट को पिछले दिनों भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद से एयरपोर्ट में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी। उस समय एयरपोर्ट ई-मेल के जरिए धमकी दी गई थी।

Source link
#इदरदलल #फलइट #उडन #क #धमक #लग #बम #सहत #वमन #म #सवर #flight #Threat #blow #IndoreDelhi #flight
https://www.patrika.com/indore-news/flight-threat-to-blow-up-indore-delhi-flight-19080976
2024-10-20 11:13:47