0

इंदौर देश का सबसे साफ शहर: ब्रिक्स चार्टर के वर्किंग एजेंडा में हिंदी भाषा को जोड़ने का प्रस्ताव – Indore News

दुबई में ब्रिक्स देशों का सम्मेलन हुआ। इसमें ब्रिक्स के सदस्य देश ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका के गवर्नर, ब्रिक्स शहरों तथा नगर पालिकाओं के संघ के सहअध्यक्ष के तौर पर महापौर शामिल हुए। भारत और इंदौर का प्रतिनिधित्व करते हुए महापौर पुष्यमित

.

उन्होंने कहा ब्रिक्स देशों में भाषाई विविधता के महत्व पर जोर देने की जरूरत है। यह हमारे लिए गौरव की बात है कि ब्रिक्स के प्रतिनिधि मेयर व गवर्नर जानते हैं इंदौर भारत का सबसे स्वच्छ शहर है।

महापौर ने कहा ब्रिक्स देशों में भाषाई विविधता के महत्व पर जोर देना चाहिए। हिंदी को ब्रिक्स एजेंडा में जोड़ने का प्रस्ताव “वसुधैव कुटुंबकम’ के दर्शन के अनुरूप है। हमारे लिए शहर, देश और दुनिया एक परिवार की तरह है।

शहर एक-दूसरे के विकास मॉडल को साझा करें महापौर भार्गव ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से आए बदलाव से भारत में उल्लेखनीय परिवर्तन हुआ। विश्व के समस्त शहरों के विकास में एकात्म मानववाद को ध्यान में रखना चाहिए। इसी आधार पर शहर एक-दूसरे से अपने यहां किए जा रहे विकास मॉडल को साझा करें।

आज मानव विकास, संसाधनों का संरक्षण और नवाचार का दौर है। ब्रिक्स देशों को उन्होंने बताया इंदौर ने देशभर में स्वच्छता का अनूठा मॉडल प्रस्तुत किया। आज देश में यह आंदोलन बन चुका है। आप सभी इस बारे में जानते हैं, यह मेरे लिए ही नहीं, इंदौर और भारत के लिए भी गर्व की बात है। सभी को भारत भूमि और मां अहिल्या की नगरी में आमंत्रित करता हूं। गौरतलब है महापौर अलग-अलग देशों में होने वाली बैठकों में भारत, मप्र और शहर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

#इदर #दश #क #सबस #सफ #शहर #बरकस #चरटर #क #वरकग #एजड #म #हद #भष #क #जड़न #क #परसतव #Indore #News
#इदर #दश #क #सबस #सफ #शहर #बरकस #चरटर #क #वरकग #एजड #म #हद #भष #क #जड़न #क #परसतव #Indore #News

Source link