इंदौर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा को जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की जांच के दौरान अनियमितताएं मिली है। इसके बाद उन्होंने स्थापना शाखा के ओएस सुनील कुसुमाकर और प्रभारी रवि दशवंत को निलंबित कर दिया। आयुक्त वर्मा ने अधीनस्थ कर्मचारियों को स्पष्ट संदेश
.
10 ट्रक वाहन जब्त, 25 कार पर चालानी कार्यवाही
इधर, निगम प्रशासन व यातायात पुलिस प्रशासन ने बुधवार को जंजीर वाला चौराहा से मालवा मिल चौराहा के मध्य सड़क किनारे खड़े फोर व टू व्हीलर को हटाते हुए चालानी कार्यवाही की।
उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि आयुक्त द्वारा शहर के विभिन्न सड़क किनारे डिवाइडर के पास टू व फोर व्हीलर पार्क करने से उक्त मार्ग में यातायात प्रभावित हो रहा था तथा बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी, जिसके निराकरण के संबंध में दिए गए थे।
निर्देशानुसार शैल्बी हॉस्पिटल रोड के डिवाइडर के पर पार्क किए गए 10 ट्रक से अधिक 2 व्हीलर व 4 फोर व्हीलर को जब्त करने की कार्यवाही की गई। साथ ही 25 से 30 कार चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
#इदर #नगर #नगम #आयकत #न #करमचरय #क #कय #ससपड #जनसनवई #म #आई #शकतय #क #जच #क #दरन #मल #थ #अनयमततए #Indore #News
#इदर #नगर #नगम #आयकत #न #करमचरय #क #कय #ससपड #जनसनवई #म #आई #शकतय #क #जच #क #दरन #मल #थ #अनयमततए #Indore #News
Source link