इंदौर नगर निगम अपने एक करोड दस्तावेजों को डिजिटल कर रहा है। दिल्ली की एक कंपनी 2.30 करोड़ रुपये में यह काम कर रही है। इसके बाद नगर निगम के सभी दस्तावेज एक क्लिक पर सभी को उपलब्ध हो जाएंगे। इनके लिए नगर निगम के दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sat, 09 Nov 2024 11:06:09 AM (IST)
Updated Date: Sat, 09 Nov 2024 11:18:56 AM (IST)
HighLights
- दस्तावेजों को स्कैन कर इन्हें डिजिटल फार्मेट में सहेजा जाएगा।
- 12 महीने में कंपनी दस्तावेजों का डिजिटल फार्मेट तैयार कर देगी।
- बगैर आवेदन ही लोग एक क्लिक पर दस्तावेज प्राप्त कर सकेंगे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर नगर निगम के एक करोड़ से ज्यादा दस्तावेजों के डिजिटलाइजेशन का काम शनिवार से शुरू हो जाएगा। यह काम दिल्ली की एक कंपनी करेगी। नगर निगम इस काम के लिए करीब दो करोड़ 30 लाख रुपये खर्च करेगा। काम पूरा करने के लिए 12 माह का समय निर्धारित किया गया है। काम पूरा होने के बाद दस्तावेजों के लिए आमजन को नगर निगम के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाएगी। एक क्लिक पर दस्तावेज सामने आ जाएंगे।
गौरतलब है कि नगर निगम पिछले लंबे समय से दस्तावेजों को स्कैन कर इन्हें डिजिटल फार्मेट में सहेजने की तैयारी चल रही है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बजट में इसकी घोषणा भी थी। पिछले दिनों नगर निगम ने इस संबंध में टेंडर जारी किए थे।
इसके बाद दिल्ली की न्यूजन सॉफ्टवेयर टेक्नोलाजी लिमिटेड नामक कंपनी को दस्तावेजों के डिजिटलाइजेशन का काम सौंपा गया है। नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक कंपनी को निगम के दस्तावेजों को डिजिटल फार्मेट में तैयार करने के लिए 12 माह का समय दिया गया है। कंपनी आज से यह काम शुरू कर देगी।
आमजन को सुविधा मिलेगी, चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे
दस्तावेजों के डिजिटलाइजेशन से आमजन को सुविधा होगी। उन्हें दस्तावेज प्राप्त करने के लिए नगर निगम के चक्कर नहीं लगाना पडेंगे। बगैर आवेदन ही वे एक क्लिक पर दस्तावेज प्राप्त कर सकेंगे।
बजट में की थी घोषणा
शनिवार से निगम के दस्तावेजों के डिजिटलाइजेशन का काम शुरू हो जाएगा। दिल्ली की कंपनी को काम पूरा करने के लिए 12 माह का समय दिया गया है। महापौर ने दस्तावेजों के डिजिटलाइजेशन की घोषणा निगम बजट में की थी। – राजेश उदावत, प्रौद्योगिकी एवं आईटी समिति, प्रभारी नगर निगम इंदौर
डेढ़ करोड़ की लागत से होगा रेडिसन चौराहे का सुंदरीकरण
इंदौर नगर निगम करीब डेढ करोड़ रुपये की लागत से रेडिसन चौराहा का सुंदरीकरण करेगा। जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि इस काम के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। शुक्रवार को विधायक रमेश मेंदोला और राठौर ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ रेडिसन चौराहा के सुंदरीकरण कार्य व विकास कार्यो के संबंध में निरीक्षण भी किया।
राठौर ने बताया कि सुंदरीकरण के तहत रेडिसन चौराहा पर हीरोस के म्यूनरल के साथ ही स्वच्छता माडल भी लगाया जाएगा। इसके साथ शहीद हरिसिंह नलवा की प्रतिमा भी चौराहे के पास लगाई जाएगी। मेंदोला और राठौर ने सुंदरीकरण को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
Source link
#इदर #नगर #नगम #क #एक #करड #स #जयद #दसतवज #हग #डजटल #नह #लगन #हग #दफतर #क #चककर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-news-more-than-one-crore-documents-of-indore-municipal-corporation-will-be-digital-no-need-to-visit-office-8358646