0

इंदौर नगर निगम ने तोड़े अवैध निर्माण: जोन-13 के विष्णुपुरी और नानक पैलेस कॉलोनी में सुबह चलाई जेसीबी – Indore News

इंदौर नगर निगम की रिमूवल टीम ने बुधवार सुबह दो अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की। जोन 13 में ये कार्रवाई की गई। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार बुधवार सुबह नगर निगम की टीम ने जोन 13 में दो जगह पर अवैध निर्माण हटाए। उपायुक्त लता अग्रवाल ने

.

नगर निगम की कार्रवाई।

इसके बाद टीम ने जोन 13 के 37 नानक पैलेस कॉलोनी में अवैध रूप से बनाए जा रहे 1500 स्क्वायर फीट पर होस्टल निर्माण को भी हटाया। इस कार्रवाई में उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी अंकेश बिरथरिया, सुनील जादौन, भवन निरीक्षक विशाल पटेल, रिमूवल सहायक बबलू कल्याणे और अन्य मौजूद थे।

नगर निगम ने की कार्रवाई।

नगर निगम ने की कार्रवाई।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fremoval-action-took-place-in-the-morning-in-indore-134103308.html
#इदर #नगर #नगम #न #तड़ #अवध #नरमण #जन13 #क #वषणपर #और #ननक #पलस #कलन #म #सबह #चलई #जसब #Indore #News