मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार रात इंदौर पहुंचे।
एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव शुक्रवार रात करीब 9 बजे इंदौर पहुंचे। यहां से वेलवेट गार्डन जाकर एक विवाह समारोह में शामिल हुए। उन्होंने दिव्यांशी और चिरंजीव कार्तिक को विवाह बंधन में बंधने पर शुभाशीष प्रदान किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विष्ण
.
शादी समारोह के बाद सीएम डॉक्टर विनोद भंडारी के निवास क्लर्क कॉलोनी जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव आज इंदौर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
शादी समारोह में शामिल होकर मुख्यमंत्री ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया।
कल दिल्ली में कुशासन का अंत होगा इंदौर एयरपोर्ट पर सीएम ने कहा कि बीजेपी का लोकसभा चुनाव के बाद का जीत के रिजल्ट का सिलसिला जारी है। पहले हरियाणा फिर महाराष्ट्र और अब दिल्ली की बात है। दुनिया की सबसे पार्टी बीजेपी जो सुशासन के लिए जानी जाती है। शनिवार दिल्ली का लंबा कुशासन का अंत होगा, निश्चित रूप से कल कमल खिलेगा।
#इदर #पहच #सएम #ड #महन #यदव #ववह #समरह #म #हए #शमल #रत #रकग #कह #कल #दलल #म #कमल #खलग #Indore #News
#इदर #पहच #सएम #ड #महन #यदव #ववह #समरह #म #हए #शमल #रत #रकग #कह #कल #दलल #म #कमल #खलग #Indore #News
Source link