इंदौर रेलवे स्टेशन से इंदौर-रायपुर के लिए वर्तमान में केवल पुरी हमसफर एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन सप्ताह में सिर्फ एक दिन, मंगलवार को चलती है। ऐसे में रायपुर आने-जाने वाले यात्री परेशान होते हैं। यात्रियों की सहूलियत के लिए इंदौर-पुर
.
क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति मुंबई के सदस्य जगमोहन वर्मा ने बताया कि इंदौर-नागपुर ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलाई जा रही है। हमने मांग की है कि इस ट्रेन को प्रतिदिन चलाया जाए और रायपुर तक विस्तारित किया जाए।
इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा गया है। वर्मा ने बताया कि इंदौर-नागपुर-रायपुर का यातायात तेजी से बढ़ रहा है। इंदौर-नागपुर मार्ग पर यात्रियों को प्रतीक्षा सूची में टिकट लेना पड़ता है।
इंदौर-नागपुर ट्रेन प्रत्येक रविवार और मंगलवार को चलती है। इन ट्रेनों में बैतूल, आमला, मुलताई, पांढुर्ना के विद्यार्थी और व्यापारी यात्रा करते हैं। लंबे समय से इस ट्रेन के विस्तार की मांग चल रही थी।
इंदौर-नागपुर ट्रेन को प्रतिदिन संचालित करने से इंदौर-भोपाल के महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के शहरों से संपर्क में वृद्धि होगी, जिससे रेल प्रशासन को राजस्व में बढ़ोतरी होगी। इसी तरह, इंदौर-पुरी हमसफर ट्रेन को भी सप्ताह में तीन दिन चलाने की मांग की गई है।
बलवाड़ा से चोरल के लिए बड़ी लाइन की मार्किंग शुरू
इधर, पश्चिम रेलवे ने इंदौर-खंडवा ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट के तहत मुख्तियारा बलवाड़ा से चोरल के बीच मार्किंग शुरू कर दी है। इसके अलावा, जहां-जहां मार्किंग हो गई है, वहां झाड़ियां और अन्य बाधाएं हटाने का काम भी शुरू हो गया है।
नवंबर में ही रेलवे ने बलवाड़ा से चोरल तक लगभग 15 किलोमीटर लंबे सेक्शन में बड़ी लाइन बिछाने का ठेका बिलासपुर की एजेंसी को 278 करोड़ रुपए में सौंपा है। इसमें सुरंग का काम शामिल नहीं है।
एजेंसी को नए पुल-पुलियाओं के अलावा नए स्टेशनों का निर्माण भी करना है। रेलवे ने कंपनी को काम पूरा करने के लिए करीब डेढ़ साल का समय दिया है, यानी यह प्रोजेक्ट 2026 के मध्य तक पूरा होने का अनुमान है।
#इदर #पर #हमसफर #सपतह #म #तन #दन #चलन #क #मग #इदरनगपर #भ #रयपर #तक #चलन #क #लए #रल #मतर #क #लख #पतर #Indore #News
#इदर #पर #हमसफर #सपतह #म #तन #दन #चलन #क #मग #इदरनगपर #भ #रयपर #तक #चलन #क #लए #रल #मतर #क #लख #पतर #Indore #News
Source link