इंदौर के महू से बनकर प्रयागराज जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस में एसी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जा रहा है। रेलवे ने यह निर्णय गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए लिया है। बता दें कि गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती संख्या और ट्रेनों में वेटिंग
.
इसी क्रम में रेलवे ने महू से इंदौर होते हुए प्रयागराज के बीच चलने वाली ट्रेन में एक सेकंड एसी कोच को स्थायी रूप से जोड़ने की घोषणा की है।
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में डॉ. आंबेडकर नगर से प्रयागराज के बीच चलने वाली ट्रेन (14115/14116) डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से जोड़ा जाएगा। प्रयागराज से चलने वाली ट्रेन में यह सुविधा 24 मार्च से और महू से चलने वाली ट्रेन में 25 मार्च से शुरू होगी। इससे इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट कम होगी और अधिक यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा मिल सकेगी।
उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इंदौर से महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान की प्रमुख ट्रेनों में भी रेलवे अतिरिक्त कोच जोड़ेगा और साथ ही समर स्पेशल ट्रेनें भी संचालित करेगा।
#इदरपरयगरज #एकसपरस #म #जडग #एस #कच #यतरय #क #अतरकत #एस #कच #क #सवध #मरच #स #मलग #Indore #News
#इदरपरयगरज #एकसपरस #म #जडग #एस #कच #यतरय #क #अतरकत #एस #कच #क #सवध #मरच #स #मलग #Indore #News
Source link