महाराजा अग्रसेन की 5148वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्री अग्रसेन महासभा द्वारा 3 अक्टूबर को समाज के जरूरतमंद बच्चों को 10 लाख रुपए शिक्षा सहायता राशि का वितरण किया जाएगा। इसी तरह 6 अक्टूबर को महासभा के 38वां स्थापना दिवस के अवसर पर सेवा क्षेत्र के अग्रण
.
महासभा के अध्यक्ष सीए एस.एन. गोयल एवं सचिव ओम अग्रवाल कोल ने बताया कि 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे प्रतिभाशाली छात्रों को शिक्षा सहायता राशि का वितरण महासभा के राणी सती गेट के सामने स्थित ओएसिस टावर सिटी ऑफिस पर हिन्दी साहित्य समिति के प्रचार मंत्री साहित्यकार हरेराम वाजपेयी के आतिथ्य में किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक राजेश जिंदल, राजेश मित्तल चौधरी एवं महेश अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर महाराजा अग्रसेन जयंती पर आयोजित खुली निबंध स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा। इसी तरह 6 अक्टूबर को शाम 7 बजे भंडारी फार्म एवं रिसोर्ट पर महासभा का 38वां स्थापना दिवस म.प्र. वैश्य कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल, पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता के आतिथ्य एवं विनोद अग्रवाल (अग्रवाल ग्रुप) की अध्यक्षता में मनाया जाएगा। इस अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए विमल टोडी (मोयरा ग्रुप), ओमप्रकाश बंसल एवं दीपचंद गर्ग सहित खेल क्षेत्र की प्रतिभाओं, मेधावी बच्चों और देहदान करने वाले परिजनों का सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक विष्णु बिंदल, अरुण आष्टावाले एवं अरुण अग्रवाल ने बताया कि दोनों कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए विभिन्न समितियां गठित की गई हैं, जिनमे राजेश बंसल, अजय आलूवाले, प्रमोद बिंदल, सतीश गुप्ता एवं सुनील गुप्ता शामिल किए गए हैं।
#इदर #म #अगरसन #महसभ #परतभवन #बचच #क #दग #शकष #सहयत #अकटबर #क #आयजत #समरह #म #लख #रपए #शकष #सहयत #क #रप #म #परदन #करग #Indore #News
Source link