0

इंदौर में अग्रसेन महासभा का इवेंट: गिल्ली-डंडा, पतंगबाजी, रस्सी कूद जैसे खेलों के बाद बस्तियों में बच्चों को बांटेंगे गर्म कपड़े – Indore News

श्री अग्रसेन महासभा के सदस्य अंग्रेजी नववर्ष के स्वागत एवं चल रहे वर्ष की विदाई के उपलक्ष्य में कई सेवा कार्य करते हुए देसी खेलों का लुत्फ उठाएंगे। इसके तहत 29 दिसंबर को तिल-गुड़, गजक, पतंगबाजी, गिल्ली-डंडा एवं रस्सी कूद जैसे मनोरंजक देसी खेलों का आय

.

महासभा के अध्यक्ष सीए एस.एन. गोयल, सचिव ओम अग्रवाल कोल ने बताया कि महासभा की ओर से बीआरजी इंडस्ट्रीज पार्क के गार्डन पर दोपहर 2 बजे से गिल्ली-डंडा, सितोलिया, रस्सी कूद, रस्सी खींच, तम्बोला, मटकी फोड़ आदि गेम्स खेले जाएंगे। खेल के पश्चात महासभा के सदस्य जरूरतमंद लोगों एवं बच्चों को कम्बल एवं ऊनी कपड़े विभिन्न बस्तियों में पहुंचकर भेंट करेंगे। इस सेवा प्रकल्प में भी महासभा की मातृशक्ति उत्साह के साथ शामिल होंगी। स्पर्धाओं में विजेता सदस्यों को आकर्षक पुरस्कार उपहार भी भेंट किए जाएंगे। वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, विष्णु बिंदल, मोहनलाल बंसल, टीकमचंद गर्ग, अरुण आष्टावाले, अजय आलूवाले एवं राजेश बंसल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है। महासभा के सदस्यों में आयोजन को लेकर जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम संयोजक बी.आर. गोयल एवं नितिन अग्रवाल मनोनीत किए गए हैं, जिन्होंने इन सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fafter-playing-games-like-gilli-danda-kite-flying-rope-jumping-warm-clothes-will-be-distributed-to-children-in-slums-134199102.html
#इदर #म #अगरसन #महसभ #क #इवट #गललडड #पतगबज #रसस #कद #जस #खल #क #बद #बसतय #म #बचच #क #बटग #गरम #कपड #Indore #News