0

इंदौर में अपने घर से वक्फ बोर्ड कार्यालय चला रहा था मस्जिद का पूर्व अध्यक्ष, गिरफ्तार

इंदौर में वक्फ बोर्ड की आड़ में फर्जीवाड़ा का बड़ा मामला सामने आया। नासिर खान उर्फ नस्सू फर्जी दस्तावेज, सील और कार्यालय सामग्री के जरिए भूमाफियाओं को वक्फ संपत्ति पर कब्जा दिलाने में शामिल था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर नासिर को गिरफ्तार कर लिया और दस्तावेज जब्त किए।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 23 Dec 2024 11:15:41 PM (IST)

Updated Date: Mon, 23 Dec 2024 11:15:41 PM (IST)

वक्फ बोर्ड की आड़ में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर।

HighLights

  1. आरोपित नासिर फर्जी दस्तावेज से भूमाफियाओं को मदद करता था
  2. जमीनों का फर्जीवाड़ा करने के लिए तैयार करता था फर्जी दस्तावेज
  3. पुलिस ने घर से बरामद किए दस्तावेज, लटर हेड और सील मोहर

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में वक्फ बोर्ड की आड़ में फर्जीवाड़ा का बड़ा मामला सामने आया है। शहर के कढ़ा घाट स्थित रंगरेजान मस्जिद का पूर्व अध्यक्ष नासिर खान उर्फ नस्सूअपने छावनी स्थित घर पर वक्फ बोर्ड का फर्जी कार्यालय संचालित कर रहा था।

पुलिस की जांच में उसके घर से वक्फ बोर्ड के कार्यालयीन दस्तावेज, लेटर हेड, सील मोहर आदि सामग्री बरामद हुई है। वक्फ बोर्ड से संबंधित कई फर्जी दस्तावेज भी उसके यहां से बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सारे दस्तावेज और सील जब्त की है। आरोपित नासिर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वक्फ मस्जिद फातमा का स्वयंभू अध्यक्ष

पुलिस के अनुसार, आरोपित नासिर ने खुद को वक्फ मस्जिद फातमा का स्वयंभू अध्यक्ष भी घोषित कर रखा था। संयोगितागंज थाना पुलिस ने सोमवार को नासिर के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपित नासिर भूमाफिया को वक्फ संपत्तियों के फर्जी दस्तावेज उपलब्ध करवाता है। इसके माध्यम से भूमाफिया जमीनों पर कब्जेदारी किया करते थे। नासिर ने होलकर स्टेट इंदौर रावले महाराज की पुरानी सील भी बनवा रखी थी। इसका उपयोग भी वह फर्जी दस्तावेज बनाने में करता है।

दरअसल, वह होलकर स्टेट की फर्जी सील के माध्यम से दस्तावेज तैयार करके जमीनों को वक्फ संपत्ति बताकर भूमाफिया के नाम लिख दिया करता था। इससे जमीनों को विवादित बनाकर भूमाफिया को कब्जा दिलाने में मदद मिलती थी। इसके बदले वह भूमाफिया से सौदा करता था।

शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

मामले में शिकायकर्ता उस्मान ने मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इंदौर पुलिस कमिश्नर को कार्रवाई के लिए लिखा।

इस पर पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक, कूटरचना कर उनके आधार पर कमेटी के आदेश बनाने और वक्फ बोर्ड की संपत्ति को अन्य लोगों के माध्यम से हानि पहुंचाई जा रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-former-mosque-president-was-running-waqf-board-office-from-his-home-in-indore-8373558
#इदर #म #अपन #घर #स #वकफ #बरड #करयलय #चल #रह #थ #मसजद #क #परव #अधयकष #गरफतर