0

इंदौर में अलग-अलग हादसों दो ड्राइवरों की मौत: एक के उपर ट्राली पलटी, दूसरे को पैदल चलते हुए आया अटैक – Indore News

इंदौर में बुधवार को दो ड्रायवरों की मौत हो गई। एक ड्रायवर के ऊपर खुद के ट्रैक्टर के पीछे लगी ट्राली पलटी खा गई। जबकि दूसरे को रात में पैदल चलते हुए हार्ट अटैक आ गया। दोस्त उसे नजदीक के अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले मे

.

लसूड़िया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना ग्राम बिज्जू खेड़ी की है। यहां शाम करीब 6 बजे संतोष(35) पुत्र नाथूराम अहिरवार अपनी ट्रैक्टर ट्राली धो रहा था। ट्राली का लीवर छूटने से हादसा हो गया। ट्राली पलटने के दौरान संतोष उसके नीचे दब गया। कुछ देर बाद वहां से परिचित निकला तो उसने संतोष को अंदर दबे देखा। बाद में आसपास के लोगो को जानकारी दी और ट्राली सीधी कर उसे बाहर निकाला। उसे एमवाय लेकर आया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

संतोष मूल रूप से ललितपुर का रहने वाला है। उसके परिवार में दो बच्चे, पत्नी व माता पिता है। वहीं एक भाई भी इंदौर में रहता है। संतोष एक साल पहले ही इंदौर आकर काम करने लगा था। पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है।

मुंशी जिनकी हार्ट अटैक से मौत हुई

दोस्तों के साथ खाना खाने निकला, मौत भंवरकुआ के पालदा में प्रभु तोल कांटे के पास मुंशी(45) निवासी सागर की मौत हो गई। दोस्तों ने बताया कि करीब रात 8 बजे मुंशी अपने दोस्त ज्ञान सिंह और अन्य के साथ नजदीक के ढाबे पर पैदल खाना खाने जा रहा था। तभी अचानक उसके सीने में दर्द हुआ। वह गश खाकर ही वहां गिर गया।

दोस्तों ने उसे उठाया और अस्पताल ले गए। रात में उसकी मौत हो गई। मुंशी मूल रूप से सागर के रहने वाला था। वह खुद की आयशर चलाते है। बुधवार को इंदौर में ट्रांसपोर्ट का माल खाली कर गाड़ी भरवाने के लिए रुके थे। उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटी है। वहीं भाई शिवम यादव इंदौर में एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में है।

#इदर #म #अलगअलग #हदस #द #डरइवर #क #मत #एक #क #उपर #टरल #पलट #दसर #क #पदल #चलत #हए #आय #अटक #Indore #News
#इदर #म #अलगअलग #हदस #द #डरइवर #क #मत #एक #क #उपर #टरल #पलट #दसर #क #पदल #चलत #हए #आय #अटक #Indore #News

Source link