0

इंदौर में आज एक दिनी रोजगार मेला: कंपनियों में 500 युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य; साथ में लाना होगा जरूरी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी – Indore News

इंदौर के युवक-युवतियों को रोजगार, स्वरोजगार और अप्रेंटिसशिप के अवसर एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक दिन (युवा संगम) रोजगार और अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था और जिला उद्योग के

.

पी.एस. मण्डलोई (डिप्टी डायरेक्टर, रोजगार) ने बताया कि इस मेले में आवेदकों को कैरियर बनाने का सुनहरा अवसर के साथ-साथ व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन संबंधित मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। साथ ही रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कंपनियों इन्दौर स्टील, विशाल फेब, रूपरंग, मोजेक वर्क स्कील, अल्ट्रोज टेक्नोलॉज, पटेल मोटर्स, नवशक्ति बॉयो कॅयर, उर्जा टेक सर्विसेस, आईएफएफ ओवरसीज, बी-एबल आदि के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

कंपनियों द्वारा करीब 500 से अधिक विभिन्न पदों जैसे सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, पैकिंग, सैल्स, टीम लीडर, ड्राइवर, बैक ऑफिस, हेल्पर, इलेक्ट्रिशियन, फीटर, वेल्डर, टेलर, सुरक्षा गार्ड आदि पदों हेतु आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करने के लिए कंपनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारंभिक रूप से चयन करेंगे।

मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक जो आठवीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट (किसी भी विषय में) पास और तकनीकी योग्यता जैसे आईटीआई के आवेदक भी योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले में शामिल होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडाटा, आधार कार्ड आदि के प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों आवश्यक रूप से साथ लेकर आएं।

#इदर #म #आज #एक #दन #रजगर #मल #कपनय #म #यवओ #क #रजगर #दलन #क #लकषय #सथ #म #लन #हग #जरर #डकयमटस #क #कप #Indore #News
#इदर #म #आज #एक #दन #रजगर #मल #कपनय #म #यवओ #क #रजगर #दलन #क #लकषय #सथ #म #लन #हग #जरर #डकयमटस #क #कप #Indore #News

Source link