0

इंदौर में आज बनेगा 60वां ग्रीन कॉरिडोर: टाइल्स कारोबारी की ब्रेन डेथ; दोनों हाथ, किडनियां, लिवर, आंखें, स्किन देंगी कई लोगों नई जिंदगी – Indore News

इंदौर में आज 60वां ग्रीन कॉरिडोर बनेगा। एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मनोरमागंज निवासी सुरेंद्र पोरवाल (जैन) को 68 वर्ष की आयु में ब्रेन डेड घोषित किया गया। खास बात यह कि डॉक्टरों की टीम द्वारा उन्हें ब्रेन डेड घोषित करने के बाद खुद परिवार आग

.

परिवार की सहमति के बाद उनके अंगदान के लिए ग्रीन कॉरिडोर की तैयारियां की गई है। पोरवाल के हाथ ग्लोबल हॉस्पिटल (मुंबई), लिवर ज्युपीटर विशेष हॉस्पिटल (मुंबई) और एक किडनी चोइथराम हॉस्पिटल इंदौर और दूसरी किडनी राजश्री अपोलो हॉस्पिटल इंदौर में एडमिट मरीज को ट्रांसप्लांट की जाएगी। इसके साथ ही उनके नेत्र एमके इंटरनेशनल आई बैंक और त्वचा त्वचा चोइथराम स्किन बैंक को डोनेट की जाएगी। सभी ग्रीन कॉरिडोर का समय शाम 4 बजे से 4.30 बजे रहेगा।

अब परिवार के पास यादें ही रह गई शेष…

पोरवाल का टाइल्स का कारोबार है। कुछ दिन पहले उन्हें पेट संबंधी बीमारी को लेकर शैल्बी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। यहां उनकी सर्जरी हुई। फिर कुछ दिनों बाद उनकी हालत बिगड़ी और वे कोमा में चले गए। इसके बाद रविवार को डॉ. अचल अग्रवाल ने पोरवाल के परिजन को ब्रेन डेड की आशंका जताई। इस दौरान उनकी पत्नी नूतन पोरवाल, पुत्र धवल व नकुल ने अंगदान पर सहमति जताई।

रविवार को अंगदान अधिनियम के तहत चार डॉक्टरों की टीम ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित किया। मुस्कान ग्रुप के जीतू बगानी और संदीपन आर्य ने मामले में परिवार, डॉक्टरों की टीम के साथ ही एमजीएम मेडिकल कॉलेज की टीम के साथ चर्चा की। इसके साथ ही अब पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। प्रशासन, चिकित्सा, ट्रैफिक पुलिस की टीम और मुस्कान ग्रुप के सेवादार कॉरिडोर में समन्वय बनाए हुए हैं।

#इदर #म #आज #बनग #60व #गरन #करडर #टइलस #करबर #क #बरन #डथ #दन #हथ #कडनय #लवर #आख #सकन #दग #कई #लग #नई #जदग #Indore #News
#इदर #म #आज #बनग #60व #गरन #करडर #टइलस #करबर #क #बरन #डथ #दन #हथ #कडनय #लवर #आख #सकन #दग #कई #लग #नई #जदग #Indore #News

Source link