दो साल पहले विजयवर्गीय कॉमिक्स के किरदार चाचा चौधरी बने थे।
इंदौर में रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर बजरबट्टू सम्मेलन होगा। सम्मेलन का यह 26वां साल है। इसमें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हमेशा की तरह अलग वेशभूषा में शामिल होंगे। खजूरी बाजार स्थित एक धर्मशाला में वे अपना गेटअप चेंज कर शोभायात्रा में शामिल होंगे।
.
अ.भा. हिंद मालवा बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन और भव्य शोभायात्रा का 26वां वर्ष है। हिंद मालवा के संयोजक अशोक चौहान चांदू, आयोजक भूपेन्द्र सिंह केसरी अध्यक्ष गिरीश जैन ललित सी. जैन अजय लाहोटी ने बताया कि मंगलवार को छोटा गणपति मंदिर मल्हारगंज थाने के पास अखिल भारतीय बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन एवं शोभायात्रा का आयोजन किया है।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हर वर्ष की तरह अनोखे एवं निराले रूप में नजर आएंगे। यात्रा में विशेष रथ पर राधा कृष्ण रास नृत्य, रासलीला करते शामिल होंगे। शहर के युवा पहलवान शरीर सौष्ठव एवं स्वस्थ्य शरीर स्वस्थ्य मन का संदेश देते नजर आएंगे।
शोभायात्रा का आगाज उज्जैन की कड़ाबीन के धमाकों से होगा
आदिवासी नृत्य कलाकार ढोल, नगाड़ों पर भगोरिया नृत्य करते शामिल होंगे। महाराष्ट्र के नृत्य कलाकार नासिक के ढोल लावणी नृत्य से जनता का मन मोहेंगे, राजस्थानी कलाकार ‘घूमर’ नृत्य का प्रदर्शन करते हुए दिखेंगे। पंजाबी कलाकार गिद्दा एवं सिख अखाड़े के कलाकर शस्त्र कला का प्रदर्शन करते चलेंगे।
यात्रा में 7 डीजे गाडियों पर झूमते युवा, नाचते, गाते शामिल होंगे। यात्रा में 30 घोड़े, 10 ऊंट, बग्धियां, 10 बैंड, 150 ढोल पूरे माहौल को गुंजायमान कर देंगे और पूरी यात्रा के दौरान भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी। शोभायात्रा का आगाज उज्जैन की प्रसिद्ध कड़ाबीन के धमाकों से होगा।
शोभायात्रा का शुभारंभ सेठ चुन्नीलाल की धर्मशाला खजूरी बाजार से होगा, जिसमें शहर के कई पत्रकार बजरबट्टू के रूप में रंग बिरंगी आकर्षक वेशभूषा में शामिल रहेंगे। यात्रा में शहर के संत समाज भी धर्म के प्रति जागरूकता का संदेश देंगे। यात्रा समापन कार्यक्रम स्थल छोटा गणपति मंदिर पर होगा। इसके बाद शहर के लोगों का उल्लेखनीय कामों के लिए सम्मान किया जाएगा।
शोभायात्रा के बाद हास्य कवि सम्मेलन
इसके बाद अ.भा. बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें, देश के कविगण काव्य पाठ करेंगे। जिसमें पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे (हास्य सम्राट) रायपुर, जॉनी वैरागी (हास्य सम्राट) राजोद, दिनेश देसी (हास्य बम) बेरछा, भुवन मोहिनी इन्दौर, चेतन चर्चित (लाफ्टर टी.वी. चैंपियन) मुम्बई, अतुल ज्वाला (राऊ) कवि सम्मेलन का संचालन शशिकांत यादव (सबरस संचालक) देवास करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मंत्री, पूर्व सांसद नारायण सिंह केसरी, राष्ट्रीय कवि मंच सम्राट सत्यनारायण सत्तन, रमेश मेंदोल, गोलू शुक्ला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, आकाश विजयवर्गीय, नगर अध्यक्ष सुमीत मिश्रा, के.के. गोयल, अश्विनी शुक्ल होंगे।
#इदर #म #आज #शम #बजरबटट #सममलन #मतर #वजयवरगय #हग #शमल #कव #सममलन #भ #हग #Indore #News
#इदर #म #आज #शम #बजरबटट #सममलन #मतर #वजयवरगय #हग #शमल #कव #सममलन #भ #हग #Indore #News
Source link