0

इंदौर में आज से 5 दिनी यूरेशियन ग्रुप की बैठक: 23 देशों से 180 से ज्यादा डेलीगेट्स आए; मुख्य एजेंडा टेरर फंडिंग-मनी लांड्रिंग – Indore News

इंदौर में 25 नवम्बर से पांच दिनी यूरेशियन ग्रुप प्लेनरी और वर्किंग ग्रुप की बैठक शुरू होगी। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बैठक में आतंकवाद में होने वाली फंडिंग को रोकने, मनी लांड्रिंग और साइबर क्राइम को लेकर ठोस बनाने पर चर्चा होगी। इसमें भाग ल

.

रविवार को तीन अलग-अलग फ्लाइट से डेलीगेट्स इंदौर पहुंचे। उनकी अगवानी केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने खुद की। इसके पूर्व शुक्रवार और शनिवार को कई डेलीगेट्स इंदौर आए थे। रविवार को एक ग्रुप की बैठक भी बीसीसी में हुई। पांच दिनी आयोजन में डेलीगेट्स दो दिन डिनर बाहर करेंगे। इसमें एक दिन डेली कॉलेज में कल्चरल नाइट और डिनर के साथ एक दिन मांडू में मालवा, प्रदेश और भारत की संस्कृति से रुबरू होंगे।

रविवार को केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने इंदौर आए डेलीगेट्स की अगवानी की।

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी बैठक

बैठक स्थल बीसीसी के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा की गई है। इसके लिए दूर-दर तक बैरिकेड्स लगाए गए हैं। मेहमानों के आने-जाने के दौरान मुख्य मार्ग पर आमजन की आवाजाही डायवर्ट की गई है।डेलीगेट्स कौन हैं, कहां ठहरे हैं, कब तक हैं, उनका क्या शेड्यूल है, इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है।

कार्यक्रम स्थल की बैठक व्यवस्था, मेहमानों के प्रवेश और निर्गमन व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश व्यवस्था, आवास व्यवस्था, आकस्मिक चिकित्सकीय व्यवस्था, अग्नि शमन व्यवस्था, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं पर खास जोर दिया गया है। आयोजन स्थल पर मध्य प्रदेश की विरासत, कला, औद्योगिक विकास को दर्शाती प्रदर्शनी भी लगाई गई है।

सभी डेलीगेट से मिले अतिरिक्त सचिव अग्रवाल।

सभी डेलीगेट से मिले अतिरिक्त सचिव अग्रवाल।

आज का शेड्यूल

सुबह 8.15 से 9 बजे तक रजिस्ट्रेशन। 9 बजे वर्किंग ग्रुप मीटिंग्स। डब्ल्यूजीईएल की मीटिंग 9 से दोपहर 1 बजे तक। एक अन्य मीटिंग सुबह 9 से शाम 6 बजे तक। दोपहर 1 से 2 लंच। 2 से शाम 5.30 तक फिर बैठकें। दोपहर में ही पौधारोपण। शाम 6.30 से रात 10 बजे तक डेली कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम और डिनर। – यूरेशियन ग्रुप की औपचारिक बैठक का शुभारंभ 28 नवंबर को होगी।

– ऐसे ही प्लेनरी ग्रुप की अंतिम बैठक 29 नवंबर को होगी।

दो प्रदर्शनी, ईएजी के अध्यक्ष का अलग रूम

बीसीसी में अलग-अलग ग्रुप की बैठकों के साथ दो प्रदर्शनी भी लगेगी। इसी के साथ यहां यूरेशियन ग्रुप ईएजी के अध्यक्ष का एक कक्ष अलग से होगा। दो बोर्ड रूम, एक प्रेयर रूम, जिम और द्विपक्षीय बैठक के लिए भी कक्ष रिजर्व होंगे। 26 नवंबर का शेड्यूल

सुबह 9 बजे से बैठकों का दौर शुरू होगा। संयुक्त वर्किंग ग्रुप की बैठकें होगी। इसी में एक वर्कशॉप दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक। एक बैठक ब्रिस्क एएमएल-सीएफटी की। EAG अध्यक्ष की परामर्श बैठक (सत्वा रेस्टोरेंट)। 27 नवंबर का शेड्यूल

सुबह होटल से बीसीसी, 9 बजे से फिनटेक प्रदर्शनी का शुभारंभ बीसीसी के आर्किड हॉल में। इसी के साथ ईएजी-एपीजी वर्कशॉप इनोवेशन फाइनेंस पर। दोपहर 2 बजे सभी डेलीगेट्स मांडू यात्रा पर जाएंगे। वहां भ्रमण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज के बाद रात 9 बजे इंदौर लौटेंगे। 28 नवंबर का शेड्यूल सुबह 9 से 10 औपचारिक उद्घाटन सत्र, 10 बजे से 5.30 बजे तक प्लेनरी ग्रुप की बैठक। फिनटेक और वर्चुअल एसेट्स पर प्रदर्शनी। शाम 5 से 7 बजे तक पुरस्कार समारोह। शाम 7 से 10 बजे तक डिनर।

29 नवंबर का शेड्यूल

सुबह 9 से 41वीं ईएजी प्लेनरी सेशन की प्रमुख बैठकें। शाम को समापन।

#इदर #म #आज #स #दन #यरशयन #गरप #क #बठक #दश #स #स #जयद #डलगटस #आए #मखय #एजड #टरर #फडगमन #लडरग #Indore #News
#इदर #म #आज #स #दन #यरशयन #गरप #क #बठक #दश #स #स #जयद #डलगटस #आए #मखय #एजड #टरर #फडगमन #लडरग #Indore #News

Source link