इंदौर की संयोगितागंज पुलिस ने चरस के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी बंबई बाजार का रहने वाला है। वह इलाके में चरस की डिलीवरी करने आया था। इसके पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
.
संयोगितागंज एसीपी तुषार सिंह की टीम को जानकारी मिली थी कि रेजीडेंसी एरिया में एक व्यक्ति नशीले पदार्थ की डिलीवरी करने वाला है। सूचना पर थाने की एक टीम भेजी गई। यहां मोहम्मद आरिफ निवासी पिंजराबाखल को पुलिस ने पकड़ा।
आरिफ पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। आरोपी के पास से करीब आधा किलो के लगभग नशा बरामद किया गया। उसने पूछताछ में बताया कि वह माल की डिलीवरी देने जा रहा था। इसके पहले ही पकड़ा गया। पुलिसकर्मी उसे थाने लेकर आए। फिलहाल वह किससे चरस लेकर आया था और किसे डिलीवरी देने जा रहा था। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
वही एरोड्रम पुलिस ने रोहित पुत्र निर्मल प्यासे निवासी नूरी नगर को पकड़ा है। आरोपी के पास से ब्राउन शुगर मिली है। वह इसे बेचने जा रहा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
#इदर #म #आध #कल #चरस #क #सथ #पकड़य #तसकर #एरडरम #म #भ #पडलर #स #मल #बरउन #शगर #आरपय #स #पछतछ #म #जट #पलस #Indore #News
#इदर #म #आध #कल #चरस #क #सथ #पकड़य #तसकर #एरडरम #म #भ #पडलर #स #मल #बरउन #शगर #आरपय #स #पछतछ #म #जट #पलस #Indore #News
Source link